मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं- कांवड़ियों पर मुसलमानों ने बरसाए फूल

मंदिरों में पैर रखने की जगह नहीं- कांवड़ियों पर मुसलमानों ने बरसाए फूल
  • whatsapp
  • Telegram

काशी। बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में श्रावण मास के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का भारी हुजूम उमड़ पड़ा है। मंदिर और उसके आसपास पैर रखने की जगह नहीं है। मुस्लिम समाज के लोगों ने बाबा के दर्शनों के लिए उमड़े लोगों पर फूल बरसाए हैं।

सोमवार को श्रावण मास की शुरुआत के पहले दिन ही बाबा विश्वनाथ की नगरी काशी में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। रात 12:00 के बाद से ही मंदिर के अंदर से लेकर पूरा शहर बाबा के भक्तों से भरा हुआ है।

विश्वनाथ मंदिर के बाहर डमरू वादकों ने समा बांध रखा है। डमरू वादको के बीच में एक भक्त गले में नरमुंड माला पहने और हाथ में त्रिशूल लेकर जब चला तो वह लोगों के आकर्षण का केंद्र बन गया।

बाबा की नगरी में उमड़े लोगों पर मुस्लिम समाज के लोगों ने फूल वर्षा कर उनका स्वागत किया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विश्वनाथ मंदिर में शाम को दर्शन करने को पहुंचने से पहले वाराणसी कमिश्नर मोहित अग्रवाल ने फूल बरसाकर कावड़ियों का स्वागत किया है।

Next Story
epmty
epmty
Top