फिर हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश- अंबेडकर की मूर्ति तोडने का प्रयास

फिर हुई माहौल बिगाड़ने की कोशिश- अंबेडकर की मूर्ति तोडने का प्रयास

बुलंदशहर। असामाजिक तत्वों ने इलाके की शांति व्यवस्था को ठेस पहुंचाने के लिए बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया। उन्मादी युवकों ने गांव के मुख्य द्वार को भी तोड़ने की कोशिश की। लेकिन दूसरे पक्ष ने समय रहते पुलिस को सूचना देते हुए अराजक तत्वों के मंसूबों को नाकाम कर दिया।

बुलंदशहर के ऊंचा गांव थाना क्षेत्र के ढलना गांव में बृहस्पतिवार की देर रात दर्जनभर युवक अपने हाथों में लाठी-डंडे लेकर गांव के बाहर बने मुख्य द्वार पर पहुंच गए और वहां पर लगी बाबा भीमराव अंबेडकर की मूर्ति को तोड़ने का प्रयास किया। इस मामले की भनक लगते ही ठाकुर समाज के लोगों ने पुलिस को सूचना दे दी। गांव में तैनात पुलिस तुरंत ही मौके पर पहुंची। पुलिस को देखते ही अराजक तत्व मौके से फरार हो गए। ठाकुर समाज के लोगों ने थाना प्रभारी को सौंपी गई तहरीर में बताया है कि दलित समाज के युवकों की मंशा बाबा साहब अंबेडकर की मूर्ति को छतिग्रस्त करते हुए ठाकुर समाज के युवकों को फंसाने की थी। पुलिस की ओर से कुछ युवकों की पहचान कर ली गई है। पुलिस ने दलित समाज के 8-10 नामजद व कुछ अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एसपी सीटी सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि बृहस्पतिवार की देर रात कुछ युवक लाठी-डंडे लेकर गांव के मुख्य द्वार पर पहुंचे थे, लेकिन समय रहते मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया। मामले की जांच की जा रही है।

Next Story
epmty
epmty
Top