फिर चला बुलडोजर- नगर निगम की जमीन पर बना विवाह घर ध्वस्त

फिर चला बुलडोजर- नगर निगम की जमीन पर बना विवाह घर ध्वस्त

झांसी। उत्तर प्रदेश की वीरांगना नगरी झांसी में जिला प्रशासन की सरकारी जमीनों को अवैध कब्जों से मुक्त कराये जाने को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत शनिवार को नगर निगम की टीम के साथ मिलकर की गयी कार्रवाई में निगम की जमीन पर बने मैरिज गार्डन को गिरा दिया गया।

थाना प्रेमनगर क्षेत्र के मौजा बिजौली में नगर निगम की जमीन पर अवैध रूप से बनाये गये मैरिज गार्डन को नगर निगम और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने कार्रवाइ करते हुए जमींदोज़ कर दिया। इस कार्रवाई से 31 हजार स्कवायर फुट नजूल की जमीन को कब्जा मुक्त कराया गया।

कार्रवाई के दौरान अपर नगर आयुक्त शादाब असलम, उप नगर आयुक्त अमित कुमार सिंह, प्रवर्तन दल अधिकारी कर्नल एन एन बाजपेई, संपत्ति अधिकारी हरगोविंद सिंह, नायब तहसीलदार मानवेंद्र सिंह, मानचित्र अधिकारी के पी सिंह, कानूनगो माता प्रसाद, लेखपाल, बिजौली चौकी इंचार्ज, सब इंस्पेक्टर सरोत्तम सिंह पुलिस बल के साथ ही अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा।

वार्ता

Next Story
epmty
epmty
Top