हनक दिखाने को टोल प्लाजा पर युवकों ने मचाया हुडदंग-तोड़ी एंबुलेंस
मेरठ। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग पर गांव सिवाया में स्थित दिल्ली हरिद्वार एनएच-58 हाईवे टोल प्लाजा पर कार से उतरे गुंडों ने जमकर लोगों के साथ मारपीट की और एंबुलेंस को तोड़फोड़ करते हुए क्षतिग्रस्त कर दिया। पुलिस मूकदर्शक बनकर सब कुछ देखती रही। अपना काम पूरा करने के बाद सभी गुंडे पूरे फिल्मी स्टाइल में कार में बैठकर फरार हो गए। हालाकि की मारपीट की यह वारदात टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों के भीतर कैद हो गई है। लेकिन युवकों की गुंडागर्दी ने पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
दरअसल इंडीवर कार में सवार होकर छह युवकों ने बाकायदा लाइन में लगकर एनएच-58 के गांव सिवाया स्थित टोल प्लाजा पर टोल कटवाया। टोल प्लाजा से बाहर आकर युवकों ने तुरंत अपनी गाड़ी मोड़ी और वापस मुजफ्फरनगर की ओर जाने वाली लेन में कार से उतरकर भीतर रखा डंडा निकाला और टोल प्लाजा पर मौजूद कर्मचारियों के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। इस दौरान टोल प्लाजा पर खड़ी एंबुलेंस के भीतर भी गुंडों द्वारा तोड़फोड़ की और एंबुलेंस के भीतर बैठे स्टाफ के साथ भी गुंडों ने डंडों से पिटाई की।
टोल प्लाजा पर बवाल काटने के बाद युवक कार में बैठ कर आराम से मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गए। बताया जा रहा है कि टोल प्लाजा पर मौजूद पुलिस समूची घटना को खुली आंखों से देखते हुए कोई कार्यवाही करने की बजाय केवल मूकदर्शक बनकर देखती रही।
युवकों द्वारा टोल प्लाजा पर की गई है मारपीट की घटना वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरों के भीतर कैद हो गई। टोल प्लाजा प्रबंधन की ओर से थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की गई है। घायल हुए टोल कर्मियों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।