दुकान पर आए युवक ने खुद को मारी गोली-मौके पर मौत
बागपत। दशहरे के मौके पर आम दिनों के मुकाबले सवेरे के समय घर से निकलकर दुकान पर जल्दी पहुंचे कारोबारी ने दुकान के भीतर खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली है। कारोबारी के जान देने की घटना का उस समय पता चला जब मां अपने बेटे के लिए दुकान पर चाय लेकर पहुंची। बेटे को खून से लथपथ हुआ देखकर मां बेहोशी की हालत में पहुंच गई। मामले की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल करने के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
शुक्रवार को बड़ौत के बिनोली रोड पर आईसीआईसीआई बैंक के सामने तनु जनरल स्टोर के नाम से दुकान करने वाला संदीप अन्य दिनों के मुकाबले आज काफी समय पहले ही घर से निकलकर अपनी दुकान पर पहुंच गया था। संदीप की मां जब अपने बेटे के लिए चाय लेकर पहुंची तो जमीन पर संदीप खून से लथपथ हालत में पड़ा हुआ था। उसके शव के बराबर में ही एक तमंचा भी पडा था। बेटे का शव देखते ही मां ने चीखना चिल्लाना शुरू कर दिया। शोर शराबे की आवाज को सुनकर आसपास के लोग व अन्य दुकानदार मौके पर जमा हो गए। नागरिकों द्वारा तत्काल ही पुलिस को इस हादसे की सूचना दी गई। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। संदीप की मौत के बाद परिजन भी मौके पर मौजूद थे, जिनका रो-रो कर बुरा हाल हो रहा था। वहां पर मौजूद लोगों का कहना था कि संदीप पिछले काफी समय से परेशान चल रहा था। परेशानी की क्या वजह रही? क्या कारण रहा कि संदीप ने आत्महत्या कर ली? इसकी तस्वीर अभी साफ नहीं हो सकी है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।