कार में खरीदने आया युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा बाइक
गोरखपुर। कार में सवार होकर बाइक खरीदने के लिए पहुंचा युवक टेस्ट ड्राइव के बहाने मोटरसाइकिल को लेकर रफूचक्कर हो गया। जिस कार में सवार होकर नटवरलाल आया था उसके मालिक को उसने किराया भी नहीं दिया। पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच कर रही पुलिस में बाइक को बरामद करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शनिवार को एसपी सिटी सोनम कुमार ने बताया है कि रामगढ़ ताल थाना क्षेत्र के चिल्मापुर निवासी इनाम उल्ला ने अपनी पुरानी बाइक को बेचने का विज्ञापन पिछले दिनों ओ एल एक्स पर डाला था। विज्ञापन को देखने के बाद आरोपी युवक बबलू फोन करने के बाद इनामुल्लाह के पास बाइक खरीदने के लिए पहुंचा। 2 फरवरी को बिहार से साथियों के साथ गोरखपुर आए युवक ने एयरपोर्ट के पास से एक कार किराए पर ली और ड्राइवर से इनामुल्लाह को फोन कराया। बाइक खरीदने के लिए बबलू कार में सवार होकर कूड़ाघाट पहुंचा, उधर बाइक दिखाने के लिए इनामुल्लाह भी वहां पर आ गया। बबलू ने इनामुल्लाह को बताया कि जो कार चला रहे हैं वह उसके बड़े भाई हैं। हमें बाइक लेकर इसकी ट्राई लेनी है। उस समय तक आप उनसे बाइक की खासियत बता दीजिए, ताकि वह इस बाइक को खरीदकर अपने घर ले जा सके। इधर बबलू इनामुल्लाह से बाइक लेकर उस पर सवार होते हुए टेस्ट ड्राइव के लिए निकल गया। उधर इनामुल्लाह कार के ड्राइवर से बात करने लगा इसी बीच बाइक को टेस्ट ड्राइव के लिए ले गया। बबलू बाइक से लेकर फरार हो गया। कार ड्राइवर को आरोपी बबलू ने कहा था कि बाइक लेकर आने के बाद वह उसे कार का किराया देगा। पीड़ित ने इस संबंध में 2 फरवरी को कैंट थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। शनिवार की सुबह कैंट इंस्पेक्टर शशि भूषण राय एवं चौकी इंचार्ज इंजीनियरिंग कॉलेज अमित कुमार चौधरी ने लोगों के साथ मिलकर आरोपी को रानीडीहा से गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान गोपालगंज बिहार के टोडा कल्याणपुर माधोपुर निवासी बबलू कुमार सिंह के रूप में हुई है पुलिस ने आरोपी के पास से चोरी की गई बाइक को बरामद करते हुए उसे अदालत में पेश कर जेल भेज दिया है