शादी में नाच रहे युवक ने की हर्ष फायरिंग- सेना के जवान की मौत
उन्नाव। शादी समारोह एवं अन्य खुशी के मौकों पर तमाम प्रतिबंधों के बावजूद हर्ष फायरिंग के मामले कम नहीं हो रहे हैं और लगातार लोगों की जान के लिए खतरा बन रहे हैं। शादी समारोह में नाचते समय उन्माद में आकर की गई फायरिंग में चली गोली सेना के जवान को जाकर लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल हुए जवान को अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई है।
बिहार थाना क्षेत्र के पितुवाखेड़ा निवासी रजनीश की शादी थी, जिसके चलते गांव के ही सेना में तैनात उज्जवल यादव भी शादी समारोह में शामिल होने के लिए आए हुए थे। लडकी पक्ष के घर बारात जाने से पहले द्वारचार निकासी का कार्यक्रम चल रहा था और लोग बैंड बाजे एवं डीजे की धुन पर नाचते हुए शादी की खुशी व्यक्त कर रहे थे। बताया जा रहा है कि इस दौरान रायबरेली के मड़ाईखेड़ निवासी मूलचंद यादव ने नाचते हुए हर्ष फायरिंग कर दी। तमंचे से निकली गोली पास में ही मौजूद सेना के जवान उज्जवल यादव के सीने में जाकर धंस गई, जिससे वह जमीन पर गिर गया। सेना के सिपाही के घायल होते ही मौके पर भगदड़ मच गई। इस भगदड का फायदा उठाते हुए हर्ष फायरिंग करने वाला युवक मौके से भाग निकला। परिवार के लोग घायल हुए जवान को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान सेना के जवान की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद गांव में पहुंची पुलिस ने सेना के जवान के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस अब हर्ष फायरिंग कर सेना के जवान को मौत के घाट उतारकर फरार हुए युवक की तलाश में ताबड़तोड़ दबिश दे रही है। उधर सेना के जवान के घर परिजनों में बुरी तरह से कोहराम मचा हुआ है।