पति के मन में घुसा शक का कीड़ा-पत्नी की काटी गर्दन-कर दिया घायल

मेरठ। मन के भीतर घुसकर बैठे अवैध संबंधों के शक के कीड़े ने एक महिला की पत्नी के हाथों गला काटकर बेरहमी के साथ घायल करवा दिया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बृहस्पतिवार की तड़के हुई हत्या की इस वारदात से परिवारजनों में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जनपद मेरठ के कस्बा मवाना के मोहल्ला तिहाई में मखदुमपुर बस स्टैंड के समीप रहने वाले गुलजार को रात अपनी पत्नी सुहाना के किसी के साथ प्रेम संबंध होने की जानकारी हुई तो वह बुरी तरह से आगबबूला हो गया। गुलजार ने जब अपनी पत्नी के साथ इस बाबत पूछताछ की तो उनकी आपस में नोकझोक शुरू हो गयी। इसी बात को लेकर वह पत्नी के साथ देर रात तक मारपीट करता रहा। बृहस्पतिवार की तड़के तकरीबन 3.00 बजे अवैध संबंधों की बात से गुस्साए गुलजार ने अपनी पत्नी सुहाना की गर्दन पर छुरी से हमला बोल दिया। छुरी के वार से गर्दन कटने के बाद काफी देर तक सुहाना घर पर ही तड़पती रही।
आसपास के लोगों की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने पति के हाथों घायल हुई सुहाना को मवाना स्थित सीएचसी में ले जाकर भर्ती कराया। जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत के चलते उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया। परिवारजन तुरंत ही सुहाना को मेरठ के एक निजी अस्पताल में ले गए।
पुलिस पत्नी का गला काटकर हत्या करके फरार हुए आरोपी पति की तलाश में भागदौड कर रही है।