महिला को मारपीट कर बनाया बंधक-डाली 15 लाख की डकैती-पुलिस ने बताई चोरी

महिला को मारपीट कर बनाया बंधक-डाली 15 लाख की डकैती-पुलिस ने बताई चोरी

कानपुर। अपार्टमेंट के गेट पर मौजूद गार्ड को गन पॉइंट पर लेने के बाद फ्लैट का गेट तोड़कर भीतर घुसे बदमाशों ने अकेली रह रही बुजुर्ग महिला को मारपीट कर बंधक बना लिया और उसे बाथरूम में बंद कर दिया। इसके बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने अलमारी में रखे तकरीबन डेढ लाख रुपए की कीमत के सोने के जेवरात और डेढ़ लाख रुपए की नगदी तथा अन्य कीमती सामान लूटा और वहां से भाग निकले। महिला की चीख पुकार सुनकर फ्लैट के भीतर घुसे पड़ोसी अंदर के नजारे को देखकर दंग रह गए। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने डकैती की वारदात को चोरी की घटना बता डाली। उच्चाधिकारियों ने मामले का संज्ञान लेते हुए डकैती की वारदात को चोरी की घटना बताने वाले प्रभारी निरीक्षक को जमकर खरी-खोटी सुनाई।

महानगर के गोविंद नगर डी ब्लॉक में रहने वाली 75 वर्षीय आशा गुप्ता के कारोबारी पति अशोक कुमार गुप्ता का तकरीबन 3 महीने पहले निधन हो गया था। उनका बड़ा बेटा अविनाश दिल्ली में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है तो छोटा कोटा में इंजीनियर है। दोनों बेटे अपने परिवार के साथ वहीं पर रहते हैं। इसी के चलते आशा गुप्ता फ्लैट में अकेली रह रही थी। बृहस्पतिवार की अर्धरात्रि के बाद फ्लैट का मुख्य दरवाजा तोड़कर तकरीबन आधा दर्जन बदमाश भीतर घुस गए। उस समय आशा गुप्ता जाग रही थी। बदमाशों को देखकर मदद के लिए जैसे ही महिला ने शोर मचाने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उनका गला दबाते हुए उनकी जमकर पिटाई की। बुजुर्ग महिला ने जब मिन्नतें करते हुए उनसे छोड़ने की गुजारिश की तो बदमाशों ने चाबी देने की शर्त पर उन्हें पीटना बंद कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने महिला के हाथ-पैर बांधे और मुंह में कपड़ा ठूंसकर बाथरूम में डाल दिया।

चाबी हाथ में आने के बाद बेखौफ हुए बदमाशों ने संदूक और अलमारी में रखे तकरीबन 1500000 रुपए की कीमत के जेवरात और 150000 रूपये की नगदी तथा अन्य कीमती सामान लूटा और वहां से भाग निकले। महिला की चीख पुकार सुनकर पड़ोसी भीतर घुसे तो वह अंदर के नजारें को देखकर दंग रह गए। महिला के हाथ पैर खोलने के साथ ही पड़ोसियों ने उनके मुंह से कपड़ा निकाला, जिससे महिला की जान बच गई। पड़ोसियों ने गोविंद नगर थाने को इस मामले की सूचना दी। सूचना पाते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। पुलिस ने डकैती की इतनी बड़ी घटना को दबाने के लिए धाराओं में खेल करते हुए उसे चोरी में दिखा दिया।

epmty
epmty
Top