अचानक पहुंची पत्नी ने किया सबकुछ गुड गोबर-गर्लफ्रेंड का हुआ ऐसा हाल

लोनी। फ्लैट के भीतर ब्वॉयफ्रेंड के साथ मस्ती कूट रही गर्लफ्रेंड युवक की पत्नी के मौके पर पहुंचते ही दूसरी मंजिल से नीचे कूद गई। जिससे वह चोट लगने के कारण अचानक पहुंची पत्नी से आंख बचाकर भाग नहीं सकी। गंभीर हालत के चलते अस्पताल में भर्ती कराई गई गर्लफ्रेंड का इलाज अभी तक जारी है।
दरअसल मुरादाबाद के रहने वाले एक युवक युवती की तकरीबन 6 साल पहले शादी हुई थी। युवक राजधानी दिल्ली में रहकर नौकरी करता है, जिसके चलते उसने लोनी कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए का फ्लैट ले रखा है। शादी के बाद युवक ने कुछ समय तक तो अपनी पत्नी को साथ रखा, लेकिन बाद में अधिक खर्च का हवाला देते हुए वह पत्नी को गांव में छोड़ आया। लेकिन गांव में छोड़ी गई पत्नी को अपने पति के चरित्र पर संदेह था और उसे अन्य महिला के साथ उसके संबंध होने का शक था।
इसी बात को लेकर अक्सर पति-पत्नी में नोकझोंक होती रहती थी। पिछले तकरीबन 2 महीने से युवक की पत्नी अपने गांव में थी। रविवार की देर रात अचानक उसे पता चला कि पति के साथ फ्लैट के भीतर आज कोई महिला मौजूद है। इस मामले की जानकारी प्राप्त होते ही महिला अपने भाई के साथ सोमवार की सवेरे तकरीबन 5.00 बजे पति के फ्लैट पर जा धमकी। दरवाजा खटखटाते ही दूसरी मंजिल पर स्थित फ्लैट में मौजूद महिला भागने के प्रयास में बालकनी से ही नीचे कूद गई। इसी बीच युवक की पत्नी भी नीचे कूदी गर्लफ्रेंड के पास पहुंच गई और महिला को पकड़कर उसकी जमकर धुनाई की।
कॉलोनी के भीतर हंगामा होता हुआ देखकर आसपास के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए और युवक की पत्नी को किसी तरह शांत कराया। इसके बाद चोटिल हुई महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसका उपचार चल रहा है।