विधवा महिला ने बच्ची को जन्म देकर सभी को चौंकाया- 65 साल के...
अयोध्या। विधवा महिला ने हैरान एवं परेशान करने वाले मामले को अंजाम देकर अफसरों तक को चौंका दिया है। बेटी को जन्म देने वाली विधवा महिला को लेकर की गई शिकायत को सुनकर अफसर भी बुरी तरह से दंग रह गए। गांव के ही गैर समुदाय के बुजुर्ग पर गंभीर आरोप लगाते हुए मामले की जांच की मांग की गई है।
दरअसल अयोध्या जनपद की रुदौली तहसील क्षेत्र के गांव के रहने वाले युवक ने शनिवार को आयोजित किए गए संपूर्ण समाधान दिवस में शिकायतें सुन रहे एसडीएम न्यायायिक को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि 2 साल पहले संदिग्ध परिस्थितियों के चलते उसके चाचा की मौत हो गई थी। चाचा की मौत के बाद उसकी चाची के पास गांव में ही रहने वाले 65 वर्षीय आबाद अली ने उठना बैठना शुरू कर दिया था।
धीरे-धीरे वह उसी के घर पर दिन रात गुजारने लगा। अभी 2 दिन पहले ही उसकी विधवा चाची ने एक बेटी को जन्म दिया है। इस बात को लेकर परिवार समेत गांव वालों में आश्चर्य एवं काफी आक्रोश व्याप्त है।
युवक का आरोप है कि जब चाची ने वृद्ध के साथ अवैध संबंध बनाकर एक बेटी को जन्म दे दिया है तो चाची मृतक की संपत्ति उससे उत्पन्न बेटी के नाम के बाद वृद्ध के पास उसके घर जाकर रहे।
इस बीच महिला ने बताया है कि वह अपनी मर्जी से गैर समुदाय के व्यक्ति के साथ रह रही है।
विधवा महिला के बेटी होने के मामले को लेकर सीओ सत्येंद्र भूषण तिवारी ने बताया है कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए प्रार्थना पत्र पर उचित विधिक कार्यवाही करते हुए मामले की जांच कराई जा रही है। सुसंगत साक्ष्य के आधार पर मामले का निस्तारण किया जाएगा।