बारिश की मार से बेहाल हुआ मकान का छज्जा गिरा-आधा दर्जन घायल

बारिश की मार से बेहाल हुआ मकान का छज्जा गिरा-आधा दर्जन घायल

मेरठ। 3 साल पहले बनाए गए मकान का छज्जा बारिश की मार से इस कदर बेहाल हुआ कि वह भरभराकर नीचे गिरा। इस दौरान छज्जे के नीचे चारपाई डालकर अपनी मां के साथ बैठे पांच बच्चे मलबे की चपेट में आकर घायल हो गए हैं। घायल हुए सभी लोगों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां पर 3 बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है।

शुक्रवार जनपद के सरधना में हो रही बारिश के दौरान मौसम अली पुत्र औसफ अली के परिवार के लोग मकान के बाहर निकले छज्जे नीचे चारपाई डालकर बैठे हुए थे। छज्जे का ढलाव नीचे की तरफ होने के कारण तेज बारिश का पानी छज्जे के भीतर समा गया। जिससे वह धीरे-धीरे कमजोर हो गया था।

आज हुई बारिश के दौरान अचानक से कमजोर हुआ मकान का छज्जा भरभराकर अचानक से नीचे आ गिरा। जिसके मलबे के नीचे दबकर 40 वर्षीय सफीना तथा उसके 5 बच्चे घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों द्वारा सरूरपुर स्थित सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

जहां पर 3 बच्चों की हालत गंभीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया है।

epmty
epmty
Top