बिजली बिल वसूलने गए कर्मियों को गांववालों ने दौड़ाया-की जमकर मारपीट

प्रतापगढ़। 10000 रूपये से ऊपर के बकायेदारों से बिलों की वसूली करने के लिए गए बिजली कर्मियों को मारपीट करते हुए गांव वालों ने दौड़ा लिया। ग्रामीणों के बीच फंसे बिजली कर्मियों ने किसी तरह गांव से भागकर ग्रामीणों से अपनी जान बचाई। थाने पहुंचे पीड़ितों ने पुलिस को तहरीर देकर अपने जान और माल की गुहार लगाई है।
प्रतापगढ़ जिले के कंधई थाना क्षेत्र के दिलीपपुर विद्युत उपकेंद्र पर तैनात संविदा कर्मी नीरज कुमार बिंद 3-4 संविदा कर्मियों के साथ गढ़वा दिलीपपुर इलाके की एक मुस्लिम बस्ती में 10000 रूपये से ऊपर के बकायेदारों से बिजली बिलों की वसूली करने के लिए पहुंच गया था। आरोप है कि खाता संख्या मांगने पर उपभोक्ताओं ने संविदा कर्मियों के साथ जमकर मारपीट की और उन्हें जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से दौड़ा लिया।
पीड़ित संविदा कर्मी नीरज कुमार बिंद, बसंत लाल, अतुल पांडे, राम शिरोमणि, राधेश्याम और नंदलाल ने दिलीपपुर पुलिस चौकी पर संबंधित उपभोक्ताओं के खिलाफ लिखित तहरीर देते हुए आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।
उधर जेई रणविजय ने बताया है कि बिजली के बकाएदारों से बिलों की वसूली अभियान चलाया जा रहा है। गढ़वा दिलीपपुर में बिजली बिलों की वसूली को गए संविदा कर्मियों के साथ मारपीट किए जाने की शिकायत मिली है, जिसके संबंध में पुलिस को तहरीर दे दी गई है।