शिव मंदिर में गोवंश के अवशेष मिलने पर गांव वालों ने काटा बवाल

शिव मंदिर में गोवंश के अवशेष मिलने पर गांव वालों ने काटा बवाल

मेरठ। असामाजिक तत्व अपनी घिनौनी करतूत को अंजाम देते हुए दो पक्षों के बीच घमासान कराने के हर संभव प्रयास करने में लग गए हैं। प्राचीन शिव मंदिर के भीतर गोवंश के अवशेष मिलने से ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। हंगामे की सूचना पर पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने मंदिर के भीतर पड़े अवशेषों को इकट्ठा करके दफना दिया। ग्रामीणों की ओर से इस करतूत को अंजाम देने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की मांग की गई है।

बुधवार की सवेरे फफूंडा के प्राचीन शिव मंदिर में जब गांव वाले रोजाना की तरह पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे तो उन्होंने मंदिर परिसर में स्थित हनुमान मंदिर के सामने गोवंश के अवशेष पड़े हुए देखे। यह बात थोड़ी ही देर में गांवभर में होती हुई आसपास के क्षेत्र में फैल गई, जिससे मौके पर लोगों का भारी जमावड़ा लग गया। लोग इस घटना के विरोध में हंगामा करते हुए आरोपियों का पता लगाकर उनके खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग करने लगे। मामले की जानकारी पाते ही पुलिस गांव में पहुंची और हंगामा कर रहे लोगों को समझा-बुझाकर शांत किया। पुलिस ने मंदिर परिसर में पड़े अवशेष इकट्ठा किए और दूर ले जाकर जमीन के नीचे दफन करा दिए। एएसपी किठौर चंद्रकांत मीणा ने बताया है कि वारदात का राजफाश करने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई है। जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जाएगा। उधर गांव वालों का कहना है कि असामाजिक तत्वों की ओर से गांव व क्षेत्र का माहौल खराब करने के लिए गोवंश के अवशेष प्राचीन शिव मंदिर में डाले गए हैं। लोगों का आरोप है कि पहले भी माहौल खराब करने को लेकर मंदिर में कई बार इस तरह की वारदात की जा चुकी है। पहले मंदिर से मूर्ति चोरी की गई और उसके बाद मूर्ति खंडित करने का मामला भी असामाजिक तत्वों की ओर से अंजाम दिया गया।




Next Story
epmty
epmty
Top