अशरफ को ले जा रहा वाहन खराब- धक्का देकर किया स्टार्ट

अशरफ को ले जा रहा वाहन खराब- धक्का देकर किया स्टार्ट
  • whatsapp
  • Telegram

रायबरेली। उत्तर प्रदेश में रायबरेली के चूरूवा बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेकर जा रहा वज्र वाहन खराब हो गया जिसे पुलिस कर्मियों ने धक्का लगा कर स्टार्ट किया।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम करीब साढ़े चार बजे बछरांवा के चूरूवा बॉर्डर स्थित टोल प्लाजा पर अतीक के भाई अशरफ का वज्र वाहन खराब हो गया जिसे पुलिस कर्मियों ने धक्का लगा कर स्टार्ट करवाया।

उमेश पाल हत्याकांड में माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ को लेने बुधवार सुबह प्रयागराज पुलिस की टीम बरेली जेल पहुंची। आरोपी को लेकर टीम प्रयागराज के लिए निकली, लेकिन रायबरेली पहुंचकर पुलिस की वैन खराब हो गई। पुलिस वैन को धक्का लगाकर स्टार्ट किया गया।

गौरतलब है कि उमेशपाल अपहरण कांड में आरोपी अशरफ को 27 मार्च को प्रयागराज ले जाया गया था। कोर्ट में सुनवाई के बाद 27 मार्च की देर रात उसे वापस बरेली जेल भेज दिया गया था। एक अन्य मामले में पुलिस ने उसे कोर्ट से तलब कराया है जिसे लेकर पुलिस का वाहन प्रयागराज जा रहा था कि रास्ते मे अशरफ जिस गाड़ी में सवार था वह बिगड़ गयी।इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top