बोले केंद्रीयमंत्री-आंदोलन खत्म करे किसान MSP पर विचार करेगी सरकार
वाराणसी। केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री रामदास अठावले ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से नये कृषि कानूनों को वापिस लिए जाने का एलान कर दिया गया है। इसलिए आंदोलनकारी किसानों को अब अपने घर लौट जाना चाहिए। उन्होंने किसानों की फसलों के एमएसपी की मांग पर कहा है कि संसद के अगले सत्र में सरकार इस पर विचार करने जा रही है और सरकार की ओर से सार्थक कदम उठाए जाएंगे जो किसानों के हित में होंगे।
वाराणसी के एक दिनी दौरे पर अपनी पार्टी रिपब्लिक पार्टी ऑफ इंडिया के सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे केंद्रीय सामाजिक न्याय व अधिकारिता राज्य मंत्री रामदास अठावले ने सर्किट हाउस में मीडिया कर्मियों से बातचीत करते हुए कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2017 से अपने मूल मंत्र सबका साथ, सबका विकास परिकल्पना के अंतर्गत समाज के हर वर्ग के विकास के लिए योजनाएं बनाते हुए शुरू की है। उन योजनाओं के माध्यम से वंचित, दलित, और किसान समेत सरकार की ओर से सभी वर्गों को लाभ पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा है कि किसानों के हित के लिए सरकार ने जो 3 नए कृषि कानून बनाए थे, उन्हें लेकर कुछ नेताओं ने अपनी राजनीति करनी शुरू कर दी। जिसकी वजह से भ्रांति की स्थिति उत्पन्न हो गई। क्योंकि सरकार किसानों के हित में हमेशा सोचती है, इसलिए किसानों को किसी प्रकार की दिक्कत ना हो, इस बात को ध्यानांर्तगत रखते हुए यह कानून वापिस लिए गए हैं। अब आगे किसानों की आर्थिक स्थिति और सुरक्षा को और कितना मजबूर किया जाए इस पर सरकार अलग से विचार करेगी।