हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग-चालक परिचालक फंसे-लपटों में ऐसे बची जान

हाईवे पर चलते ट्रक में लगी आग-चालक परिचालक फंसे-लपटों में ऐसे बची जान

आगरा। दिल्ली-आगरा राष्ट्रीय राजमार्ग पर महानगर से निकले कूड़े को डंपिंग ग्राउंड में ठिकाने लगाने के लिए जा रहे नगर निगम के ट्रक में अचानक आग लग गई। आग का गोला बने ट्रक के भीतर चालक व परिचालक लपटों के बीच घिर गए। जान पर आई आफत को टालने के लिए चालक ने ट्रक को बीच सड़क पर रोका और निगम कर्मी के साथ उससे कूदकर किसी तरह अपनी जान बचाई। किसी अनहोनी को टालने के लिए यातायात को रोक दिया गया।

बुधवार को नगर निगम का कूड़ा उठाने वाला ट्रक आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर अपने गंतव्य की ओर जा रहा था। वाटर वर्क्स के पास पहुंचते ही सड़क पर दौड़ रहे ट्रक में आग लग गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कूड़े के ढेर में धुआं उठ रहा था, जिसने देखते ही देखते आग का रूप अख्तियार कर लिया। ट्रक के केबिन के भीतर बैठे निगम कर्मी और चालक को आग लगने की जानकारी नहीं थी। वाहन लेकर भागे अन्य लोगों ने ट्रक में आग लगने की जानकारी चालक को दी। इस बीच चालक ने बीच सड़क में ही ट्रक को रोका और निगम कर्मी के साथ उसमें से कूदकर अपनी जान बचाई। दोनों के कूदते ही ट्रक बीच सड़क पर धू-धू करके जलने लगा। किसी अनहोनी को टालने के लिए हाईवे पर यातायात को रोक दिया गया और फायर ब्रिगेड को मामले की जानकारी दी गई।

थोड़ी ही देर में सायरन बजाती हुई दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई और उन्होंने आग पर पानी बरसाते हुए काबू पाने के प्रयास शुरू कर दिए। जब तक आग बुझी उस समय तक ट्रक आग में जलकर राख हो चुका था। करीब आधे घंटे तक हाईवे पर यातायात रुका रहा।

Next Story
epmty
epmty
Top