गर्मी की मार से बेहाल हुए ट्रांसफार्मर में लगी- आग आपूर्ति गायब...
खतौली। भीषण गर्मी की वजह से पब्लिक द्वारा लगातार इस्तेमाल किया जा रहे विद्युत उपकरणों की वजह से बढ़े लोड से बेहाल हुए ट्रांसफार्मर में आग लग जाने से आसपास के लोगों में दहशत पसर गई। ट्रांसफार्मर फूंकने के बाद विद्युत आपूर्ति ठप्प होते ही पब्लिक में बुरी तरह से बेचैनी उत्पन्न हो गई है।
सोमवार को शहर के रेलवे रोड पर उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति के लिए बिजली विभाग द्वारा स्थापित किए गए ट्रांसफार्मर में आग लग जाने के बाद आसपास के लोगों में अपने मकान और दुकान चपेट में आने की आशंका से दहशत पसर गई। आनन फानन में ट्रांसफार्मर के आसपास मौजूद लोग अपनी जान बचाने के लिए मौके से भाग कर दूर खड़े हो गए। ट्रांसफार्मर में आग लगते ही जब इलाके की बिजली आपूर्ति बाधित हो गई तो गर्मी की मार से बेहाल होते हुए अपने घरों एवं दुकानों से बाहर निकलकर आए लोगों को पता चला कि इलाके के बिजली ट्रांसफार्मर में आग लग गई है। ट्रांसफार्मर में आग लगने के बाद इलाके की विद्युत आपूर्ति बाधित होने की वजह से अब पब्लिक गर्मी की मार से बुरी तरह बेहाल हो रही है।
उल्लेखनीय है कि नगर और क्षेत्र में लगातार पड़ रही भीषण गर्मी की वजह से आम जन जीवन तकरीबन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो चला है। सोमवार को 44 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच चुके तापमान की वजह से जरूरी काम वाले की लोग सड़क पर दिखाई दे रहे हैं। अन्यथा दोपहर में गर्मी की वजह से सड़क पर सन्नाटा पसरा हुआ है। रोडवेज बस स्टैंड से लेकर गंग नहर पुल और रेलवे रोड इलाके के दुकानदार पब्लिक की आवाजाही नहीं होने की वजह से कर्फ्यू जैसे हालातों में बैठे हुए हैं।