पैर फिसलने से ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन

पैर फिसलने से ट्रैक पर गिरे युवक के ऊपर से गुजरी ट्रेन

चंदौली। सास और साले के साथ यात्रा कर रहा युवक रेलगाड़ी से उतरते समय ट्रैक पर जा गिरा। जब तक उसकी तरफ कोई ध्यान देता उससे पहले ही युवक के ऊपर से समूची रेलगाड़ी उतर गई। मौके पर जमा हुए लोगों ने उसे ट्रैक से उठाकर प्लेटफार्म पर लिटाया। युवक के पैर में चोट आ गई थी। तकरीबन आधा घंटे तक युवक प्लेटफार्म पर पड़ा हुआ कर्राहता रहा, बाद में आरपीएफ के जवान उसे उठाकर अस्पताल में ले गए।

चंदौली के पंडित डीडीयू रेलवे जंक्शन पर नीलांचल एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन में रंजीत पांडे अपनी सास और साले के साथ यात्रा कर रहा था। आनंद विहार रेलवे स्टेशन से रेलगाड़ी में सासाराम के लिए सवार हुआ रंजीत पांडे जब चंदौली रेलवे स्टेशन पर रुकी तो वह रेल गाड़ी से नीचे उतरकर प्लेटफार्म से किसी सामान की खरीदारी करने लगा। इसी दौरान रेलगाड़ी ने सीटी बजाई और वह चल दी। भागकर रेलगाड़ी में चढ़ते समय युवक का पैर फिसल गया और वह धड़ाम से रेलवे ट्रैक पर जा गिरा। आसपास के लोगों ने इस नजारे को देखकर जब तक ट्रेन की चेन खींचकर उसे रुकवाया।

उस समय तक रेलगाड़ी के काफी डब्बे रंजीत पांडे के ऊपर से गुजर चुके थे। ट्रेन के रूकने के बाद रेल गाड़ी के नीचे से रंजीत पांडे को निकाला गया तो वह पूरी तरह से वह सकुशल था, लेकिन उसके पैर में चोट आ गई थी। स्टेशन पर जमा लोगों ने उसे प्लेटफार्म पर लिटाया और अपने गंतव्य की तरफ बढ़ गए। तकरीबन आधा घंटे तक युवक प्लेटफार्म पर ही पड़ा रहा। लेकिन उसे अस्पताल ले जाने के लिए स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची। बाद में आरपीएफ के जवान उसे स्ट्रेचर पर लिटाकर रेलवे के लोको अस्पताल में ले गए। जहां चिकित्सकों ने उसका उपचार किया।



Next Story
epmty
epmty
Top