पशु चराने गए वृद्ध को बाघ ने बनाया अपना निवाला- गांव में मचा हड़कंप
बहराइच। जंगल में पशु चराने के लिए गए वृद्ध पर बाघ ने हमला बोल दिया। 2 महीने में लगातार तीसरी घटना के दौरान वृद्ध को बाघ द्वारा अपना निवाला बना लिए जाने से ग्रामीणों में अब बुरी तरह से दहशत पसर गई है। वन विभाग अभी तक भी बाघ को पकड़ने की बाबत अपनी चुप्पी साधे हुए बैठा है।
बुधवार को थाना सुजौली क्षेत्र के कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के कतर्निया घाट रेंज के अंतर्गत नेपाल बॉर्डर पर बसे हुए गांव बर्दिया निवासी 65 वर्षीय वृद्ध देशराज जंगल में रोजाना की तरह पशु चराने के लिए गया था। इसी दौरान जंगल से निकलकर आए बाघ ने उसके ऊपर हमला बोल दिया और उसे अपना निवाला बनाते हुए मौत के घाट उतार दिया। आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग बाघ के जबड़े में फंसे वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर शोर शराबा करते हुए घटनास्थल की तरफ दौड़ पड़े। जब तक ग्रामीण बांध के चंगुल से वृद्ध को छुड़ाते, उस समय तक उसकी मौत हो चुकी थी।
वृद्ध की मौत हो जाने का पता चलते ही परिवारजनों में पूरी तरह से कोहराम मच गया। ग्रामीण अनिल कुमार, जगदीश भार्गव, शकील अहमद, हरि भगवान यादव, कृष्ण कुमार, विजय सिंह और कौसर अली आदि ने बताया है कि विभाग द्वारा वृद्ध को हमला कर मौत के घाट उतार देने की सूचना के 2 घंटे बाद वन विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर मामले की जांच पड़ताल करने के लिए पहुंची है।