पुलिसकर्मी बन आये ठग- दुकान से सोना ले भागे
बस्ती। बस्ती के वाल्टरगंज पुलिस थाने से चंद कदम दूर ही भिटिया चौराहे पर स्थित आभूषण की दुकान पर अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर ठगों ने सर्राफा की दुकान में सोने की दुकान से सोना ले उड़ने वाले कामयाब रहे। इन ठगों के हौसले तो देखिए थाने से चंद कदम दूर ही आए और अपने आप को पुलिसकर्मी बताकर सोना लेकर भागने में इन्हें जरा भी हिचक नहीं हुई कि थाना बहुत ही करीब है। मगर ठग अपनी ठगी करने में कामयाब रहे और वह सोना देखते-देखते 10 ग्राम सोना लेकर भागने में भी कामयाब रहे।
भिटिया चौराहे पर नंदलाल सोनी आभूषण की दुकान पर बुधवार को बैठे थे। इसी बीच सुबह 10 बजे के करीब एक व्यक्ति उनके पास पहुंचा और सोने का लाकेट दिखाने को कहा। कुछ देर बाद दो व्यक्ति और नीले रंग की बाइक से दुकान पर पहुंचे और अपने आपको पुलिस वाला बताकर एक पुलिस अधिकारी की पत्नी के लिए जेवरात दिखाने की बात कही। नंदलाल ने उन्हें कान और गले में पहनने वाले सोने के जेवरात दिखाएं। इस दौरान उसमें से एक व्यक्ति ने फोन पर बात करने को कहा।
उन्होंने कहा कि बड़े साहब बात करेंगे। पीड़ित ने फोन पर उनसे बात किया तो उधर से कहा गया जेवरात दिखा दो, अभी कुछ देर बाद लेने आएंगे। इसके बाद उन लोगों ने पानी मांगा। कुछ ही देर में अपने आपको पुलिसकर्मी बताने वाले दोनों व्यक्तियों ने उसके दुकान से लगभग 10 ग्राम के सोने का जेवर लेकर मनौरी चौराहे की तरफ भाग निकले। तीसरा व्यक्ति पैदल ही निकल लिया। घटना की जानकारी थाने पर दी गई तो थानाध्यक्ष दुर्विजय अपनी टीम के साथ पहुंचे और जांच में जुट गए। आसपास के सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू कर दी। मौके पर क्षेत्राधिकारी बस्ती सदर आलोक प्रसाद ने पीड़ित से पूछताछ किया और घटना में शामिल लोगों की छानबीन में जुट गए। लोगों का कहना है यदि दुकानदार द्वारा सीसीटीवी कैमरा लगाया होता तो निश्चित तौर पर घटना में शामिल लोगों की पहचान हो सकती थी। थानाध्यक्ष वाल्टरगंज ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।