मेडिकल स्टोर संचालक को लूटकर भागे बदमाश मुठभेड़ में गिरफ्तार
मेरठ। दुकान बंद करने के बाद वापिस घर लौट रहे मेडिकल स्टोर संचालक के साथ लूटपाट करने के बाद फरार हुए तीन बदमाशों को पुलिस ने महज 24 घंटे में ही गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान हुई मुठभेड़ में पुलिस के हत्थे चढ़े तीनों बदमाश गोली लगने से घायल हो गए है। 24 घंटे में लूट की वारदात का अनावरण करने वाली पुलिस टीम को एसपी सिटी ने सम्मानित किया है।
महानगर के शास्त्री नगर सेक्टर 3 निवासी अनिल मेगानी मंगलवार की देर रात को अपने कर्मचारी राहुल के साथ कोतवाली क्षेत्र स्थित अपने मेडिकल स्टोर से वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पटेल मंडप के निकट बाइक पर सवार होकर आए तीन बदमाशों ने अनिल को हथियारों की नोक पर लेते हुए उनसे 36000 रूपये की नकदी और दो मोबाइल फोन लूट लिए थे। यह पूरी वारदात घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई थी। एसपी सिटी विनीत भटनागर ने बताया कि बुधवार की देर रात नौचंदी पुलिस और स्वाट टीम ने महानगर के पटेल मंडप के निकट हुई मुठभेड़ के दौरान तीन बदमाशों को गिरफ्तार किया। इस दौरान तीनों बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गए। घायल बदमाशों ने अपने नाम उमर व जुबेर निवासी श्याम नगर और सादमान निवासी बनी सराय बताएं। बदमाशों के पास से पुलिस ने चोरी की स्कूटी, तीन तमंचे तथा अनिल से लूटे गए दोनों मोबाइल फोन और 25000 रूपये की नकदी बरामद की है। पूछताछ के दौरान बदमाशों ने अनिल को लूटने के साथ ही कुछ दिन पहले शास्त्री नगर में महिला के साथ हुई चैन स्नैचिंग की वारदात तथा बस स्टैंड के निकट महिला से 20000 रूपये की रकम लूटने की घटना में शामिल होना बताया है। एसपी सिटी ने बताया कि बदमाशों का अपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।
उन्होंने बताया कि मेडिकल स्टोर संचालक के साथ हुई लूट का मास्टरमाइंड अभी फरार है। जिसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी ने 24 घंटे में लूट की वारदात का खुलासा करने वाली नौचंदी पुलिस और स्वाट टीम को भी सम्मानित किया है।