शिव मंदिर की छत पर सो रहे साधु का कुल्हाड़ी से काट दिया गला

लखनऊ। कुल्हाड़ी के वार से शिव मंदिर की छत पर सो रहे साधु को गला काटकर मौत के घाट उतार दिया गया है। सूचना मिलने पर एसएसपी ने पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। पुलिस ने इस सिलसिले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। उसके पास से आला कत्ल कुल्हाड़ी को भी पुलिस ने बरामद कर लिया है। मंदिर का दूसरा पुजारी अभी फरार बताया जा रहा है।
एटा जनपद के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के नगला जगरूप में स्थित प्राचीन शिव मंदिर में रहने वाले 52 वर्षीय साधु कृपाल सिंह शुक्रवार को मंदिर की छत पर सो रहे थे। देर रात कृपाल सिंह की सोते समय कुल्हाड़ी के वार से गला काटकर निर्मम हत्या कर दी गई है। हत्या की इस वारदात का उस समय पता चला जब रोजाना की तरह श्रद्धालु शनिवार की सवेरे मंदिर में पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचे। साधु की हत्या कर दिए जाने की बात थोड़ी ही देर में जंगल की आग की तरह गांव भर में फैल गई। इसी बीच मामले की जानकारी पाकर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उदय शंकर सिंह पुलिस फोर्स को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए और घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद पुलिस को इस मामले के खुलासे के निर्देश दिए। आनन फानन के भीतर फील्ड यूनिट के साथ डॉग स्क्वॉयड टीम भी मंदिर परिसर में बुलाई गई। पुलिस ने मौके से हत्या में प्रयोग की गई कुल्हाड़ी को बरामद करते हुए एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। मंदिर का दूसरा पुजारी हिम्मत सिंह फरार बताया जा रहा है। इसकी पुलिस द्वारा तलाश की जा रही है। पुलिस ने मृतक साधु के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
