रेस्टोरेंट से आया लुभावना ऑफर-लिंक किया क्लिक-हो गया अकाउंट साफ

रेस्टोरेंट से आया लुभावना ऑफर-लिंक किया क्लिक-हो गया अकाउंट साफ
  • whatsapp
  • Telegram

मेरठ। निरंतर आगे बढ़ रही तकनीक जहां लोगों को नई नई सुविधाएं उपलब्ध करा रही हैं, वहीं ऑनलाइन ठगी के नए-नए तरीके भी लोगों के सामने आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन ठगी के मामले कुछ ज्यादा ही होते दिखाई दे रहे हैं। रेस्टोरेंट की तरफ से आए लुभावने ऑफर के लिंक को जैसे ही ललचाये उपभोक्ता ने खोला तो पलक झपकते ही उसके अकाउंट से रूपये साफ हो गए। ऑनलाईन ठगी के शिकार पीडित ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए कार्यवाही किये जाने की मांग की है।

शुक्रवार को मेरठ जनपद में एक ऐसा ही नया ऑनलाईन ठगी का मामला सामने आया है। एनसीआर क्षेत्र के महानगर मेरठ के छिपी टैंक इलाके की रहने वाली महिला शिक्षिका विनीता के मोबाइल के मैसेज बॉक्स में एक ब्रांडेड नामी-गिरामी रेस्टोरेंट का मैसेज आया। जिसमें जिले के एक सुप्रसिद्ध रेस्टोरेंट की थाली मात्र 10 रूपये में देने का ऑफर दिया गया था। इनबॉक्स में पडे मैसेज को देखते ही महिला के मुंह में पानी आ गया। पूरे परिवार को सरप्राइस पार्टी देने का अरमान दिल के भीतर पालते हुए महिला ने जल्दबाजी में बिना तहकीकात के ही लिंक पर क्लिक कर दिया। जैसे ही महिला ने मैसेज में पडे लिंक पर क्लिक किया तो उसके कुछ देर बाद ही उसके बैंक खाते से 49000 रूपये कट गए। जब महिला को एहसास हुआ कि वह ठगी का शिकार हो गई है तो उसने देरी किये बगेर थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर देते हुए अपनी शिकायत दर्ज कराई।



Next Story
epmty
epmty
Top