कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगा पार्क में बना मंदिर- स्थानीय लोग विरोध..

कोर्ट के आदेश पर ध्वस्त होगा पार्क में बना मंदिर- स्थानीय लोग विरोध..
  • whatsapp
  • Telegram

लखनऊ। अदालत के आदेशों के बाद अब लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा राप्ति अपार्टमेंट में बने मंदिर को ध्वस्त किया जाएगा‌। अपार्टमेंट के पार्क में स्थानीय लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करके निर्मित किए गए मंदिर के तोड़े जाने का कुछ लोगों ने विरोध शुरू कर दिया है।

सोमवार को लखनऊ विकास प्राधिकरण को गोमती नगर विस्तार स्थित राप्ति अपार्टमेंट में बने मंदिर को तोड़ने के अदालत द्वारा आदेश जारी किए गए हैं।

कोर्ट के आदेशों की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करके निर्मित कराए गए मंदिर निर्माण को तोड़े जाने का विरोध शुरू कर दिया गया है।।

अदालत ने कहा है कि पार्क की जमीन में मंदिर या मस्जिद का निर्माण नहीं हो सकता है। इसी के आधार पर अदालत ने राप्ति अपार्टमेंट के पार्क में बनाए गए मंदिर को गिरने का आदेश दिया है।

अब अदालत के आदेश का पालन करते हुए लखनऊ विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दल ने सोमवार को जब वहां पहुंचकर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही शुरू की तो अनेक लोग मंदिर के पास इकट्ठा हो गए और उन्होंने लखनऊ विकास प्राधिकरण के खिलाफ नारे लगाते हुए कहा कि मंदिर तोड़ना ठीक बात नहीं है।

उधर लोगों के भारी विरोध के चलते अब लखनऊ विकास प्राधिकरण ने पुलिस आयुक्त से इस मामले को लेकर पुलिस सुरक्षा की डिमांड की है।

Next Story
epmty
epmty
Top