इधर सेल्फी ले रही थी किशोरी-उधर चमडी समेत उखड गये सिर के बाल, अब..

अलीगढ़। महाराजा अग्रसेन की जयंती के मौके पर निकाली जा रही शोभायात्रा को देखने के लिए पहुंची एक किशोरी जब सेल्फी लेने का प्रयास कर रही थी तो उसी दौरान जनरेटर के पंखे की चपेट में उसके बाल आ गए। जिसके चलते चमड़ी समेत सिर के बाल उखड़ जाने से लहूलुहान हुई किशोरी को गंभीर हालत के चलते तत्काल अस्पताल में ले जाकर भर्ती कराया गया। जहां किशोरी की हालत अभी चिंताजनक बताई जा रही है।
महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष में रविवार की देर रात जब महानगर में शोभायात्रा निकाली जा रही थी तो उसे देखने के लिए अन्य श्रद्धालुओं के साथ एक किशोरी भी मौके पर पहुंची थी। महानगर के मामू भांजा इलाके में अपने पिता अमित अग्रवाल के साथ शोभायात्रा देखने के लिए पहुंची 13 वर्षीय आरुषि जब अपने इस भ्रमण को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ले रही थी तो उसी दौरान शोभायात्रा की झांकी की बग्गी में लगे जनरेटर के पंखे में सेल्फी ले रही आरुषि के सिर के बाल फंस गए।
देखते ही देखते चमड़ी समेत उसके सिर के बाल उखड़ गए। बुरी तरह से लहूलुहान हुई किशोरी को देखकर शोभायात्रा में मौजूद सभी लोगों के होश उड़ गए। तत्काल किशोरी को एक निजी अस्पताल में ले जाकर इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने किशोरी का ऑपरेशन किया। फिलहाल किशोरी अभी तक आईसीयू में भर्ती होना बताई जा रही है।