यहां योगी एवं मोदी की तस्वीरे पडी मिलने पर सफाईकर्मी कर दिया सस्पेंड

मथुरा। कूड़े के ढेर में पडी मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें हाथ ठेला गाडी में डालकर ले जा रहे सफाईकर्मी के ऊपर अपना नजला उतारते हुए नगर निगम ने उसे सस्पेंड कर दिया है। सफाई कर्मी को सस्पेंड किए जाने से गुस्साए लोग बोल रहे हैं कि आखिर यह कहां का इंसाफ है?
दरअसल सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। जनपद मथुरा की वृंदावन नगर पालिका का होना बताए जा रहे इस वीडियो में सफाई कर्मी बॉबी कहीं से कूड़े के ढेर के साथ पड़ी मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरों को अपनी कूड़ा गाड़ी में डालकर डंपिंग ग्राउंड तक ले जा रहा है। रास्ते में कूडे की गाड़ी में जब कुछ लोगों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें पड़ी हुई देखी तो उन्होंने इस मामले का वीडियो बना लिया।
अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में कुछ लोग कूड़ा गाड़ी को रोककर उसमें बड़ी तस्वीरों के बारे में पूछते हैं। सफाई कर्मी उन्हें बताता है कि वह इस कचरे को डंपिंग ग्राउंड ले जाने के लिए इकट्ठा कर रहा था। एक व्यक्ति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री आदित्यनाथ की तस्वीरों को कूडे के कचरे से अलग कर लिया।
नगर निगम के पास तक जब यह मामला पहुंचा तो उसने कूडे के ढेर पर पीएम और सीएम की तस्वीरों को फैंकने वाले का पता लगाने की बजाय सफाईकर्मी को बलि का बकरा बनाते हुए सस्पेंड किए जाने का फरमान सुना दिया है।
बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की तस्वीरें कोई व्यक्ति कूड़े के ढेर पर फैंक गया है। इसके बारे में सीसीटीवी फुटेज खंगाली गई, लेकिन कहीं पर भी इस बाबत कोई प्रमाण नहीं मिल सका है कि पीएम और सीएम की तस्वीरों को कौन डालकर गया है।