वार्डन की करतूत पर छात्रा ने खाया जहर-नहाते समय बनवाया था वीडियो

वार्डन की करतूत पर छात्रा ने खाया जहर-नहाते समय बनवाया था वीडियो

शाहजहांपुर। राजकीय पॉलिटेक्निक के हॉस्टल में वार्डन एवं छात्राओं की घिनौनी करतूत से तंग आई छात्रा ने जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की है। हॉस्टल स्टाफ की ओर से छात्रा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज चल रहा है। छात्रा की ओर से छोड़े गए सुसाइड नोट में लिखें शब्दों को सुनकर लोगों की आंखें शर्म से जमीन में गड़ गई।

बस्ती जनपद की रहने वाली इंजीनियरिंग की छात्रा 2 साल से शाहजहांपुर के राजकीय पॉलिटेक्निक में शिक्षा ग्रहण कर रही है। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 10.00 बजे छात्रा ने पॉलिटेक्निक के हॉस्टल के कमरे में जहर खा लिया। दूसरी छात्रा ने बताया कि वह बेहोश है, छात्रा के पास कुछ दवाई रखी है। इसके बाद हॉस्टल के स्टाफ को सूचना दी गई। स्टाफ ने पुलिस को सूचना दिए बगैर ही बेहोश हुई छात्रा को राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। छात्रा के अस्पताल में भर्ती होने के बाद उसका एक सुसाइड नोट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें छात्रा ने हॉस्टल की वार्डन के ऊपर प्रताड़ित करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि वार्डन के इशारे पर हॉस्टल की छात्राओं द्वारा उसके साथ मारपीट की गई। उन्हीं छात्राओं ने वार्डन के कहने पर बाथरूम में नहाते समय उसका वीडियो भी बना बना लिया था। वार्डन ने उस वीडियो को उसे दिखाया भी है। छात्रा को डर है कि अगर उसने किसी से कुछ कहा तो वह लोग वीडियो वायरल कर देंगे। सुसाइड नोट में लिखा है कि वीडियो वायरल होने के बाद उसके माता पिता और भाई किसी को मुंह नहीं दिखा पाएंगे। उसने जिंदगी में बहुत कुछ झेला है। अब आगे कुछ झेलने की हिम्मत नहीं है। उधर वार्डन ने अपने ऊपर लगे आरोपों को निराधार बताया है। राजकीय पॉलिटेक्निक के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार सिंह ने कहा है कि उन्हें मामले की जानकारी प्राप्त हुई है। इसमें एक कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी। फिलहाल छात्रा की हालत ठीक है।



Next Story
epmty
epmty
Top