प्रदेश '1 जनपद 1 मेडिकल कॉलेज' का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है- CM
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कल्याण सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान सुशासन की जो पुख्ता नींव डाली थी, वह आज प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं राजस्थान व हिमाचल प्रदेश के पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह की प्रथम पुण्य तिथि पर उनकी प्रतिमा का अनावरण एवं कल्याण सिंह सुपर स्पेशियलिटी कैंसर इंस्टीट्यूट के ऑपरेशन थिएटर ब्लॉक का लोकार्पण करने के मौके पर सीएम योगी ने रविवार को कहा कि 'प्रत्यक्षम् किम् प्रमाणम्' का ध्येय वाक्य व्यक्ति की योग्यता का मानक उसकी कर्तव्यनिष्ठा को इंगित करता है। जब मानवता किसी संकट से गुजरती है, उस समय तत्परता से मानवता की रक्षा करना ही योग्यता की कसौटी माना जाता है। इस सदी की सबसे बड़ी महामारी के दौरान प्रदेश ने अपनी क्षमताओं को साबित किया जिसकी बदौलत बेहतरीन कोविड प्रबन्धन का कार्य देखने को मिला है।
उन्होने कहा कि प्रदेश में कल्याण सिंह सरकार ने उस सीमित समय के दौरान ही अपनी कार्यशैली से सुशासन की पुख्ता नींव डाली। वही पुख्ता नींव आज प्रदेश के समग्र विकास का आधार बन रही है। सुशासन और लोक कल्याण का मार्ग बाबू जी (कल्याण सिंह) ने अपनी कार्य पद्धति से प्रशस्त किया था। उनके नाम के अनुरूप यह कैंसर इंस्टीट्यूट उत्तर प्रदेश व देश के नागरिकों को कैंसर से मुक्त कर कल्याण के पथ पर अग्रसर करने का कार्य करेगा। इस कैंसर इंस्टीट्यूट की वर्तमान क्षमता 734 बेड है, जिसे बढ़ाकर 1200 बेड तक किया जा सकता है। टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस करने के लिए टाटा कैंसर इंस्टीट्यूट के साथ संवाद स्थापित किया जा रहा है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बुलन्दशहर मेडिकल कॉलेज का नामकरण बाबू जी के नाम पर किये जाने की कार्यवाही प्रारम्भ कर दी गयी है। महापुरुषों को उनके व्यक्तित्व के अनुरूप सम्मान देने एवं धरोहर को अक्षुण्ण बनाये रखने के कार्य को आगे बढ़ाना चाहिए, ताकि वर्तमान पीढ़ी उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा प्राप्त कर सके। यह कार्य प्रदेश सरकार बखूबी कर रही है।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य में जहां 70 वर्षाें में केवल 12 राजकीय मेडिकल कॉलेज बनें। वहीं विगत पांच वर्षाें में 35 नये मेडिकल कॉलेज केन्द्र व राज्य सरकार के संयुक्त प्रयास से बनाए गये हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश 'एक जनपद एक मेडिकल कॉलेज' का लक्ष्य हासिल करने की ओर अग्रसर है।
सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। सुशासन की नींव को आधार देने में 1991 में बनी बाबू जी की सरकार की कार्य पद्धति निर्णायक साबित हुई है। उन्होंने प्रदेश में सुशासन के कुछ मानक तय किये थे। जिसके माध्यम से गांव, गरीब, किसान, नौजवान, महिलाओं एवं समाज के प्रत्येक तबके के हितों के साथ ही, अपनी सांस्कृतिक व आध्यात्मिक धरोहर को अक्षुण्ण बनाये रखने के कार्य की शुरूआत की गई थी।
वार्ता