गालीबाज दारोगा की SP ने नपाई कर ऐसे की कार्रवाई

गालीबाज दारोगा की SP ने नपाई कर ऐसे की कार्रवाई

जौनपुर। अपनी मां को साथ लेकर थाने में फरियाद करने पहुंचे युवक के साथ दुर्व्यवहार करते हुए उसके साथ गाली गलौज करने वाले दारोगा के ऊपर आखिरकार कार्यवाही की गाज गिर ही गई है। गालीबाज दारोगा का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस अधीक्षक ने दारोगा को लाइन हाजिर करते हुए पूरे मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण को सौंप दी है।

दरअसल बबुरा गांव की आशा देवी के पति राजेंद्र यादव ने इसी महीने की 4 दिसंबर को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। आशा देवी ने तकरीबन 1 सप्ताह पहले थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोप लगाया था कि उसके पति से कुछ दिनों पहले गांव के ही एक व्यक्ति ने भूमि का बैनामा कराया था और जमीन के कुछ पैसे बाद में देने का वायदा किया था। लेकिन उक्त व्यक्ति वादे के मुताबिक बकाया रुपए नहीं दे रहा था। इसी से तनावग्रस्त होकर उसके पति ने आत्महत्या कर ली है। आशा देवी अपने पुत्र प्रिंस यादव के साथ रविवार को पुलिस की ओर से आरोपी के खिलाफ की गई कार्रवाई के बारे में जानकारी हासिल करने के लिए गई थी। आरोप है कि इसी दौरान दारोगा ने वर्दी की धौंस दिखाते हुए उसके साथ दुर्व्यवहार किया और जमकर गाली गलौच भी की। इस दौरान थाने में मौजूूद किसी व्यक्ति ने गालीबाज दारोगा का वीडियो बना लिया। इस मामले का जब वीडियो वायरल हुआ तो दरोगा मनोज सिंह उसमें गालियां देते हुए दिखाई दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर गाली गलौज किए जाने का वीडियो वायरल होते ही पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। मंगलवार को पुलिस अधीक्षक ने इस मामले की जानकारी मिलने के बाद आरोपी दारोगा को लाइन हाजिर कर दिया है और इस मामले की जांच अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेंद्र सिंह को सौंप दी है। उन्होंने कहा है कि वह जल्द ही जांच पूरी करके रिपोर्ट एसपी को सौंप देंगे।



Next Story
epmty
epmty
Top