बाइक सवार लुटेरों पर फौजी की पत्नी पड़ी भारी-हलक से निकाल ली चेन
लखनऊ। घरेलू सामान की खरीदारी करके वापस लौट रही सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी के गले में पड़ी चेन पर झपट्टा मारकर बाइक सवार बदमाश फरार होने लगे। लेकिन फौजी की पत्नी साहस का परिचय देते हुए बदमाशों के साथ भिड़ गई। जान की परवाह किए बगैर फौजी की पत्नी ने हिम्मत नहीं हारी और घायल होने के बावजूद लुटेरों का मुकाबला करती रही। जिसके चलते लुटेरों को मौके से भागने को मजबूर होना पड़ा।
दरअसल राजधानी के दुर्गापुर में रहने वाली पूर्व सेवानिवृत्त एयरफोर्स कर्मी जय प्रकाश की पत्नी सीमा घरेलू सामान की खरीदारी करने के लिए घर से कुछ दूर स्थित शहीद नगर स्थित दुकान पर गई थी। खरीदारी करने के बाद वापस लौटते समय जब वह पीजीआई एवं आशियाना थाना क्षेत्र की सीमा पर पहुंची तो पीछे से आए बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले में पड़ी सोने की चेन पर झपट्टा मार लिया। सीमा ने चेन छीनने वाले बदमाश का तुरंत ही हाथ पकड़ लिया और उसके साथ भिड़ गई। बदमाशों ने सीमा को धक्का देकर सड़क पर गिरा दिया। इसके बावजूद हार नहीं मानने वाली फौजी की पत्नी तुरंत खड़ी हुई और बदमाश के हाथ से चेन वापस छीन ली। इस छीना झपटी में चेन टूट गई। एक महिला को 2 बदमाशों से भिड़ता हुआ देख आसपास के लोग मौके की तरफ दौड़े। नागरिकों को आता हुआ देख बदमाश मौके से भाग निकले। इस दौरान देखा तो सीमा के हाथ में आधी चेन ही थी। आसपास देखा गया तो टूटी हुई चेन का आधा हिस्सा भी जमीन पर पड़ा हुआ मिल गया।
सेवानिवृत्त फौजी की पत्नी ने अपनी बहादुरी से लुटेरों का मुकाबला करते हुए सोने की चेन बचा ली। सरेराह हुई इस घटना से अब पुलिस की कार्यशैली पर लोगों ने सवाल खड़े करते हुए कहना शुरू कर दिया है कि पुलिस इलाके में गश्त नहीं करती है। जिसके चलते अराजक तत्वों का भी इलाके में जमावड़ा लगा रहता है।