डिप्रेशन का शिकार हुए सिपाही ने कर दिया ऐसा काम

गोरखपुर। किन्ही कारणों को लेकर बुरी तरह से डिप्रेशन में चल रहे वर्ष 2018-19 बैच के सिपाही ने फांसी के फंदे से लटककर मौत को गले लगा लिया है। आत्महत्या करने से पहले सिपाही ने बाकायदा सुसाइड नोट भी लिखा और आत्महत्या का कारण निजी बताया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने फांसी के फंदे पर झूल रहे सिपाही के शरीर को नीचे उतारा और उसे अस्पताल भिजवाया। जहां डॉक्टरों की टीम ने सिपाही को मृत घोषित कर दिया।
रविवार को गोरखपुर जनपद के रामगढ़ताल थाने में तैनात वर्ष 2018-19 बैच के सिपाही आसिफ ने फांसी के फंदे पर झूलते हुए अपनी जीवन लीला को समाप्त करने कर लिया है। रविवार की सवेरे तकरीबन 9.00 बजे तक भी जब आसिफ थाने में नहीं पहुंचे तो उनके सहयोगी कर्मी आसिफ की तलाश करते हुए घर तक जा पहुंचे। दरवाजा खटखटाया तो भीतर से कोई आवाज नहीं आई। सहकर्मियों ने जब खिड़की से झांककर देखा तो अंदर आसिफ का शरीर फांसी के फंदे पर झूल रहा था। आला अफसरों की मौजूदगी में सहयोगी पुलिसकर्मी आसिफ के शरीर को उतारकर जिला अस्पताल ले गए। जहां डॉक्टरों की टीम ने जांच पड़ताल के बाद आसिफ को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि आसिफ रात 8.00 बजे ड्यूटी करने के बाद घर चला गया था। वह सेल टैक्स ऑफिस के पास किराए का कमरा लेकर रह रहा था। आसिफ ने मरने से पहले एक सुसाइड नोट में अपनी आत्महत्या का कारण निजी बताया है। फिलहाल पुलिस की ओर से आसिफ के परिवार वालों को इस हादसे की सूचना दे दी गई है। परिवार जनों के आने के बाद ही आसिफ के आत्महत्या करने का कारण साफ हो सकेगा।