दारोगा के घर में निकला सांप- दहशत में कटी परिवार की रात

दारोगा के घर में निकला सांप- दहशत में कटी परिवार की रात

आगरा। अपनी वर्दी और डंडे के बल पर अपराधियों व बदमाशों की सिट्टी पिट्टी गुम कर देने वाले दारोगा के घर के भीतर सांप निकलने के बाद परिवार के लोगों की सिट्टी पिट्टी गुम हो गई। परिवार के लोगों ने किसी तरह दहशत के साए तले रहते हुए अपनी रात काटी। आज सबेरे वाइल्ड लाइफ की टीम ने घंटों की मशक्कत के बाद सांप को रेस्क्यू कर लिया। टीम के मुताबिक सांप जहरीला नहीं था लेकिन वह काट सकता था।

शनिवार को एत्माद्दौला के कालिंदी विहार स्थित उत्तर प्रदेश पुलिस में सब इंस्पेक्टर आरपी सिंह यादव के आवास पर वाइल्डलाइफ टीम को आया हुआ देखकर आसपास के लोग बुरी तरह से दंग रह गए। पता किए जाने पर जानकारी मिली कि देर रात दारोगा के परिजनों को घर के बाथरूम के पास एक सांप दिखाई दिया था। परिजनों ने इसकी सूचना तत्काल वन विभाग एवं वाइल्डलाइफ एसओएस को दी। सवेरे के समय वन विभाग और वाइल्डलाइफ की टीम ने आकर दारोगा के मकान के भीतर निकले सांप को रेस्क्यू किया। घर में सांप निकलने की वजह से रात भर परिजन दहशत के साए तले रहे और जागकर ही उनकी पूरी रात कटी। सवेरे के समय सांप के रेस्क्यू होने के बाद परिवार के लोगों की जान में जान वापस लौटी। सांप को पकड़े जाने के दौरान मोहल्ले के लोगों की भारी भीड़ लगी रही।

वाइल्डलाइफ टीम के मुताबिक पकड़ा गया सांप वायपर स्नेक प्रजाति का है और करीब दो ढाई फुट लंबा है। यह सांप काफी फुर्तिले होते हैं और खतरा महसूस होते ही आक्रमक हो जाते हैं। यह सांप जहरीला नहीं है, पर समीप आने पर काट लेता है, जिससे व्यक्ति दहशत में आ जाता है।

Next Story
epmty
epmty
Top