नगर पंचायत जानसठ सभासदों का धरना छठवें दिन भी रहा जारी
जानसठ। नगर पंचायत जानसठ में चल रहे भ्रष्टाचार ,नई सड़क निर्माण के कुछ ही समय बाद टूटने, शिष्टाचार के नाम पर प्रत्येक महीने माह करीब पन्द्रह रुपए की राशि निकालने, वाटर कूलर, कैमरे, लाउडस्पीकर, एसी, कैमरों के वाई फाई टावर व 151 फुट ऊंचे राष्ट्रीय ध्वज की खरीद में लाखों रुपए के घोटाले होने, महाशिवरात्रि पर्व पर सीसीटीवी कैमरे,लाइट,जनरेटर आदि पर लाखों रुपए के फर्जी बिलो का भुगतान करने, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह में डीजे के नाम पर करीब दस हजार रुपए का भुगतान अवैध रूप से करने, ट्रैक्टर ट्राली मरम्मत, समर सेविल मरम्मत व नए समर सेविल ट्यूबवेल बोरिंग आदि के भुगतान के बिलो मे भारी भ्रष्टाचार होने के साथ-साथ मोहल्ला हुसैनपुरा उत्तरी में बनाए गए नाले में निर्माण के दौरान उसके लेंटर में जगह-जगह दरार होने और इसी के डर से नाले के ऊपर लोहे के अवरोधक लगाने का आरोप धरने में मौजूद सभासद अश्वनी चौधरी, बाबर अंसारी, रियासत मलिक, विवेक उपाध्याय, जमशेद राजपूत, अनुज सैनी, शब्बो परवीन, श्रीमती ट्विंकल, सुनील कश्यप ने नगर पंचायत जानसठ के अधिशासी अधिकारी विनोद कुमार शुक्ला एवं चेयरमैन प्रवेंद्र भड़ाना पर लगाया। वही भ्रष्टाचार और सरकारी धन का दुरुपयोग करने का आरोप भी ईओ और चेयरमैन लगाया। सभासदों का साफ कहना है जब तक जानसठ की जनता को पिछले 4 वर्षों के कार्यकाल का हिसाब चेयरमैन और ईओ से लेकर जनता को नहीं दिया जाएगा तब तक अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा।