लाखों का कर्ज लेकर खोली थी दुकान-पड़ोसी ने लगा दी आग

लाखों का कर्ज लेकर खोली थी दुकान-पड़ोसी ने लगा दी आग

आगरा। लाखों रुपए का कर्ज लेकर खोली गई रेडीमेड गारमेंट की दुकान में लगी आग की चपेट में आकर भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया है। दुकान के भीतर लगे सीसीटीवी कैमरे में आग लगाने वाले व्यक्ति की तस्वीर कैद हो गई है। सीसीटीवी में दिख रहे व्यक्ति को पड़ोसी दुकानदार बताया जा रहा है और वह दुकान का मालिक भी है।

बृहस्पतिवार को आगरा जनपद के थाना जगदीशपुरा क्षेत्र में रेडीमेड गारमेंट की दुकान में सवेरे तकरीबन 4.30 बजे भीषण आग लग गई। फायर ब्रिगेड के आने से पहले दुकान के भीतर रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। आगरा के आवास विकास सेक्टर एक निवासी अवधेश तिवारी की बोदला चौराहे पर उपाध्याय मार्केट में कपड़े की दुकान है। तकरीबन 3 महीने पहले अवधेश तिवारी ने अजय उपाध्याय से दुकान को किराए पर लिया था। आगामी त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए अवधेश ने इधर-उधर से पैसे जुटाकर दुकान में तकरीबन 800000 रूपये का माल भर लिया था। बृहस्पतिवार की सवेरे तकरीबन 5.00 बजे पड़ोस के लोगों ने उसे सूचना दी कि उसकी दुकान में आग लग गई है। अवधेश तिवारी जब तक भाग दौड़कर दुकान पर पहुंचता, उससे पहले ही आग समूची दुकान को अपनी चपेट में ले चुकी थी।

सूचना पर फायर ब्रिगेड के आने से पहले ही दुकान में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। पीड़ित दुकानदार के मुताबिक जब उन्होंने मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए तो सुबह 4.30 बजे एक व्यक्ति दुकान की तरफ जाते हुए दिखाई दे रहा है। लगभग 10 मिनट के बाद वह व्यक्ति वापस आता है इसके बाद वह चेहरा छुपाकर सीसीटीवी कैमरे को तोड़ने का प्रयास करता है। इसी प्रयास में उसका चेहरा कैमरे में आ गया। अवधेश के मुताबिक जो व्यक्ति कैमरा तोड़ रहा है वह उसकी दुकान का मालिक अजय उपाध्याय है। आग लगने के बाद आरोपी छत से कूदकर फरार हो गया। अवधेश ने आरोपी दुकान मालिक और उसके छोटे भाई के खिलाफ थाने में तहरीर देते हुए कार्यवाही की मांग की है।



Next Story
epmty
epmty
Top