राजघराने का ताजमहल पर दावा- वहां था हमारा महल- हमारे पास दस्तावेज
जयपुर। प्रेम की निशानी माने जाने वाले दुनिया के सात अजूबों में से एक ताजमहल के ऊपर किए जा रहे तमाम दावों के बीच अब जयपुर की रॉयल फैमिली की ओर से दावा किया गया है कि ताजमहल उनकी संपत्ति है। रॉयल फैमिली की सदस्य और भारतीय जनता पार्टी की सांसद ने कहा है कि जहां पर आज ताजमहल है उस स्थान पर हमारा महल था। यह बहुत अच्छी बात है कि किसी ने ताजमहल के बंद पड़े 22 कमरों के दरवाजे खोलने को लेकर अदालत के सामने अपील की है। इससे कमरों के भीतर का सच सामने आएगा।
बुधवार को जयपुर की रॉयल फैमिली की ओर से ताजमहल के अपनी संपत्ति होने का दावा किया गया है। रॉयल फैमिली की सदस्य एवं बीजेपी की सांसद दीया कुमारी ने कहा है कि जिस जगह आज ताजमहल बना हुआ है वहां पर हमारा महल बना हुआ था। उन्होंने कहा है कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि किसी व्यक्ति ने ताजमहल के भीतर बंद पड़े 22 कमरों के दरवाजे खोलने को लेकर अपील की है। बंद कमरों के दरवाजे खुलने के बाद कमरों के भीतर छुपा सच देशभर के सामने आ जाएगा।
उन्होंने कहा है कि हम अभी मामले को लेकर परीक्षण कर रहे हैं। बीजेपी सांसद दीया कुमारी की ओर से दावा किया गया है कि उनके पास ताजमहल के उनके होने के सभी दस्तावेज मौजूद हैं, जो इस बात की तस्दीक करते हैं कि पहले ताज महल जयपुर के पुराने राज परिवार का पैलेस यानी महल हुआ करता था, जिसके ऊपर शाहजहां ने अपना कब्जा कर लिया था। जब शाहजहां ने जयपुर परिवार का महल और जमीन ली थी तो परिवार की ओर से उसका विरोध नहीं किया जा सका था, क्योंकि उस समय शाहजहां का शासन था।