कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटी पालिका के कंट्रोल रूम की छत टपकती मिली

कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटी पालिका के कंट्रोल रूम की छत टपकती मिली
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। सिर के ऊपर आकर खड़ी हो चुकी श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को लेकर नगर पालिका परिषद की ओर से अपनी तैयारियां शुरू हुई दिखाई जा रही है। लेकिन यह तैयारियां किस स्तर पर की गई है? इसका जीता जागता नमूना उस समय मिला जब निरीक्षण करने के लिए पहुंची चेयर पर्सन को पालिका के कांवड़ कंट्रोल रूम की छत टपकती हुई मिली। बुरी तरह से भड़की चेयर पर्सन ने निर्माण विभाग के अवर अभियंता को तुरंत टपकती छत को ठीक कराने और इधर-उधर लावारिस हालातों में पड़े तारों को सही करने के निर्देश दिए।

दरअसल नगर पालिका परिषद की चेयर पर्सन मीनाक्षी स्वरूप पालिका के अधिशासी अधिकारी एवं अन्य अधिकारियों को साथ लेकर श्रावण मास की कांवड़ यात्रा के मददेनजर स्थापित किए गए कांवड़ कंट्रोल रूम एवं कांवड़ मार्ग का निरीक्षण करने के लिए निकली थी।सभासदों के साथ शहर के शिव चौक स्थित गोल मार्केट के ऊपर बने कांवड कंट्रोल रूम का जब चेयरपर्सन ने निरीक्षण किया तो उसकी छत टपकती हुई मिली। पालिका की ऐसी तैयारियों को लेकर बुरी तरह से भडकी चेयर पर्सन ने निर्माण विभाग के अवर अभियंता को तुरंत कंट्रोल रूम की टपकती हुई छत और वहां पर इधर-उधर बिखरे पड़े तारों को सही करने का निर्देश जारी किये।

निरीक्षण में कांवड़ मार्ग भी कई स्थानों पर टूटी हालत में मिला, जिसके चलते कांवड़ यात्रा मार्ग के गड्ढे भरवाने के मौके पर ही आदेश जारी किए गए। उल्लेखनीय है कि आगामी 12 जुलाई से श्रावण महीने की शुरुआत हो रही है। आधिकारिक रूप से श्रावण मास की कांवड़ यात्रा सावन महीने की शुरुआत के साथ ही आरंभ हो जाती है। हालांकि शिवभक्त कांवड़िया सावन महीना शुरू होने से पहले ही शहर से होकर गुजरना शुरू कर देते हैं।

इसी के चलते पुलिस और प्रशासन द्वारा श्रावण मास की कांवड़ यात्रा को से कुशल संपन्न कराने की तैयारी शुरू कर दी गई है। लेकिन जिले के कांवड़ यात्रा मार्गो के हालातों को देखकर ऐसा नहीं लग रहा है कि प्रशासन कांवड़ यात्रा को लेकर पूरी तरह से गंभीर है। क्योंकि खतौली में कई स्थानों पर कांवड़ यात्रा मार्ग टूटा हुआ पड़ा है और चौधरी चरण सिंह कांवड़ यात्रा मार्ग पर भी पानी भरा हुआ है।



Next Story
epmty
epmty
Top