मॉर्निंग वॉक पर निकली विधायक की मां से दिन निकलते ही हुई लूट

मॉर्निंग वॉक पर निकली विधायक की मां से दिन निकलते ही हुई लूट

गाजियाबाद। आज सुबह दिन निकलते ही बाइक सवार बदमाशों ने बुलंदशहर सदर से भाजपा विधायक प्रदीप चौधरी की मां के साथ उस समय लूट की घटना को अंजाम दिया, जब वह मॉर्निंग वॉक पर निकली हुई थी ।घटना की सूचना पर विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई है। गौरतलब है कि बुलंदशहर सदर से भारतीय जनता पार्टी के विधायक प्रदीप चौधरी गाज़ियाबाद के प्रताप विहार कॉलोनी में रहते हैं।

बताया जाता है कि उनकी मां संतोष देवी प्रतिदिन मॉर्निंग वॉक पर जाती है। आज जब वो विजय नगर थाना क्षेत्र के डीपीएस स्कूल के पास थी तभी बाइक सवार दो बदमाशों ने हथियारों के बल पर विधायक की मां के कानों के कुंडल खींच लिए और वहां से फरार हो गए। जिस कारण विधायक की मां के कानों से खून भी गिरने लगा था। घटना की सूचना के बाद थाना विजयनगर पुलिस मौके पर पहुंची और बदमाशों की काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस ने इस मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

Next Story
epmty
epmty
Top