परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती-पुलिस में मचा हड़कंप
परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती-पुलिस में मचा हड़कंप
अलीगढ़। हथियार लेकर घर के भीतर घुसे बदमाशों ने परिवार को निशाने पर ले लिया और सभी को एक कमरे में बंधक बनाकर आराम के साथ घर को खंगाला। तकरीबन सवा छह लाख रुपए की नगदी और जेवर समेटकर बदमाश घर के मुख्य दरवाजे को बाहर से बंद कर आराम के साथ फरार हो गए। बदमाशों के जाने के बाद आसपास के लोगों को जब परिवार के लोगों ने मदद के लिए पुकारा तो डकैती की इस वारदात से लोगों में दहशत पसर में सूचना पर दौड़ी। पुलिस ने मौका मुआयना कर मामले की जांच पड़ताल की।
बन्ना देवी थाना क्षेत्र की प्रतिभा कॉलोनी में शनिवार की देर रात जयप्रकाश के मकान के भीतर पांच बदमाश घुस गए। मकान में घुसते ही बदमाशों ने जयप्रकाश और उसकी पत्नी सुधा के ऊपर तमंचे तान दिए। इससे पहले कि दोनों पति-पत्नी कुछ समझ पाते, इससे पहले ही बदमाशों ने किसी भी तरह की हरकत करने पर गोली मारने की धमकी दी और परिवार के सभी सदस्यों को एक-एक करके एक कमरे के भीतर बंद कर दिया। कमरे के बाहर एक बदमाश तमंचा लेकर खड़ा हो गया, जबकि बाकी बचे बदमाश घर के सारे कमरो को खंगालने में जुट गए। बदमाशों ने अलमारी में रखे तकरीबन सवा छह लाख रूपये की नगदी और सोने के जेवरात अपने कब्जे में कर लिये। बदमाशों को जब घर में अन्य कीमती सामान नहीं होने का विश्वास हुआ तो वह समेटे गये सामान को लेकर घर के मुख्य दरवाजे को बंद करके फरार हो गए। लूटपाट की घटना का शिकार हुए परिवार के लोगों ने बदमाशों के जाने के बाद शोर मचाना शुरू कर दिया और आसपास के लोगों को मदद के लिए पुकारा। रात के सन्नाटे में हुए शोर शराबे की आवाज को सुनकर दौड़े पड़ोसियों ने दरवाजा खोला और परिजनों को बाहर निकाला। जयप्रकाश के घर डकैती की वारदात हो जाने की जानकारी मिलते ही मोहल्ले वालों में दहशत पसर गई। पीड़ितों की ओर से को दी गई सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और बदमाशों के हुलिए आदि के संबंध में पीड़ित परिवार के लोगों से जानकारी प्राप्त की। एसपी सिटी कुलदीप गुनावत ने बताया है कि डकैती की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस की कई टीमों का गठन किया गया है। उन्होंने विश्वास जताया है कि जल्द ही अपराधी पुलिस की गिरफ्त में होंगे।