दिव्यांग महिला एवं बेटे को बंधक बनाकर घर में की लूटपाट
बुलंदशहर। छत के रास्ते घुसे बदमाशों ने घर में मौजूद दिव्यांग महिला के साथ उसके बेटे को हथियारों से आतंकित करते हुए बंधक बना लिया और दोनों के हाथ पैर बांधकर कमरे में बंद करने के बाद घर में रखे सोने एवं चांदी के जेवरातों के अलावा नगदी को लूटकर फरार हो गये। बदमाशों के जाने के बाद किसी तरह बंधन मुक्त हुए बेटे ने शोर शराबा कर पड़ोसियों को मदद के लिए बुलाया। जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उस समय तक बदमाश भागने में कामयाब रहे। उधर पुलिस मामले को चोरी का बता रही है।
सोमवार को कोतवाली नगर के मोहल्ला खत्तीवाड़ा में जब तड़के लोगों की आवाजाही शुरू हुई तो छत के रास्ते कुछ बदमाश दिव्यांग महिला संतो देवी के मकान में घुस गए और हथियारों के बल पर महिला व उसके बेटे अमन को बंधक बना लिया। बदमाशों ने हाथ पैर बांधकर मां बेटे को एक कमरे में बंद कर दिया और उसके बाद इत्मीनान से मकान को खंगालकर घर से सोने एवं चांदी के जेवरात के अलावा नगदी को अपने कब्जे में कर लिया और आराम के साथ वहां से चलते बने। किसी तरह अमन ने बंधन मुक्त होते हुए मदद के लिए शोर मचाया। उसकी आवाज को सुनकर जब तक आसपास के लोग मौके पर पहुंचे उस समय तक बदमाश काफी दूर जाने में कामयाब हो चुके थे।
मामले की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच पड़ताल की और मामले को चोरी का बताया। जबकि पीड़ित के मुताबिक बदमाशों की संख्या 4 बताई गई है और चारों ही बदमाश नकाबपोश थे, जिनके भागने की गतिविधियां आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई मिली है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है।