असलहे के बल पर सर्राफ से आभूषणों का थैला लूटकर हुए लुटेरे फरार

भदोही। जनपद के चौरी क्षेत्र में शनिवार को बाइक सवार बदमाशों ने असलहे के बले पर सर्राफ से आभूषणों से भरा थैला छीन लिया और फरार हो गये।
मिली जानकारी के अनुसार चौरी इलाके के समालकोट निवासी अजय कुमार सेठ आज सुबह करीब आठ लाख रूपये कीमत के आभूषणों से भरा थैला लेकर बाइक से अपने दुकान पल्हैंया जा रहे थे कि मानिकपुर-उगापुरमार्ग के भकोड़ा गांव के निकट बाइक सवार बदमाशों ने उनका रास्ता रोका और हथियार दिखा कर आभूषण से भरा बैग लेकर फरार हो गये। पुलिस मामला दर्ज कर मुख्य मार्गाे की नाकेबंदी करके लुटेरों की सरगर्मी से तलाश कर रही है।जिस रास्ते से बदमाश भागे हैं, उन रास्तों पर पड़ने वाले सीसीटीवी को खंगाला जा रहा है।
Next Story
epmty
epmty