फिल्म की बात हुई हकीकत-बच्चे की हुई थी मौत-पास के गांव में हुआ पुनर्जन्म

फिल्म की बात हुई हकीकत-बच्चे की हुई थी मौत-पास के गांव में हुआ पुनर्जन्म
  • whatsapp
  • Telegram

मैनपुरी। अक्सर आपने करन-अर्जुन फिल्म तो देखी ही होगी। इस फिल्म बॉलीवुड स्टार शाहरूख खान और सलमान खान को भाईयों को रोल दिया गया है। इस फिल्म में उनका पुनर्जन्म होता है। विज्ञान के इस दौर में पुनर्जन्म पर कोई भी विश्वास नहीं करता है लेकिन ऐसा ही मामला एक जनपद मैनपुरी से सामने आया हैं। चार वर्ष से अपने पुनर्जन्म की कहानी बता रहा चन्द्रवीर को अपने पुराने मां-बाप मिले तो वह उनसे लिपट गया। पुनर्जन्म की बात सुनकर ग्रामीण दर्जनों मात्रा में इकट्ठा हो गया और गांव में भी इसको लेकर खूब चर्चाएं हो रही है।

बताया जा रहा है कि दो दिन पहले औंछा थाना क्षेत्र के नगला सलेही के निकट नगला अमर सिंह निवासी रामनरेश शंखवार अपने 8 साल के पुत्र चंद्रवीर को लेकरन पड़ोसी गांव नगला नगरिया निवासी प्रमोद कुमार के घर पहुंचा। जैसे ही चन्द्रवीर ने प्रमोद को देखा तो उसने तुरंत कोली भर ली। इसके बाद जब प्रमोद की पत्नी ऊषा चन्द्रवीर के सामने आई तो उसने ऊषा को मां बताकर उसके पैर छू लिये। इसके बाद चन्द्रवीर ने प्रमोद से कहा कि मैं आपका बेटा हूं। उसने कहा कि 8 साल पहले भैंस चराने के लिये वह नदी किनारे गया था, जहां भैंस नदी में चली गई थी। तो वह उसे निकालने के लिये रोहित डूब गया और उसकी मृत्यु हो गई। चन्द्रवीर ने कहा है कि उसका दूसरा जन्म हुआ है।

नगला अमर सिंह निवासी रामनेरश ने कहा है कि जब वह चार वर्ष का था तब से ही वह घर से भागने का प्रयास करता था। परिवार या मोहल्ले के व्यक्ति जब से मजाक में परेशान करते थे तो वह अपने घर जाने की बात कहता था। उसने कहा कि पिछले दिनों वह बुढर्रा में बाल कटवाने के लिये गये, जहां प्रमोद से मुलाकात हुई। तब उन्होंने रोहित और चन्द्रवीर के पुनर्जन्म का जिक्र किया। रामनेरश और उसकी पत्नी का कहना है कि उसका बड़ा बेटा भी अपने पुनर्जन्म की कहानी बताता था। इसलिये डर के चलते पिछले चार वर्ष से चंद्रवीर की कहानी छिपाए रहा। लेकिन दो दिन पूर्व चन्द्रवीर ने जिद की तो वह से लेकर नंगला नगरिया पंहुच गया।

पुनर्जन्म के रोहित के पिता प्रमोद और उनकी पत्नी ऊषा कहती है कि चंद्रवीर ने रोहित की मृत्यु की यादें ताजा कर दी, मन बहुत दुःखी हो गया था चन्द्रवीर अब दूसरे की अमानत है। प्रमोद ने कहा कि परिवार के लोग खुश है उन्हें भी खुशी है लेकिन वे चाहते हैं कि अब चंद्रवीर का रिश्ता उनके परिवार से भी बना रहे। उधर रामनरेश के घर में चंद्रवीर के पुनर्जन्म की स्टोरी को लेकर चर्चाएं हैं। गांव के लोग भी इस कहानी पर खूब चर्चाएं कर रहे हैं। चन्द्रवीर की मां का कहना है कि भले ही कोई कहानी हो लेकिन वह अपने पुत्र को किसी को नहीं देगी। वह चाहती है कि चन्द्रवीर अपने पुराने मां-बाप के घर आ-जा सकते हैं। इस पर उन्हें कोई ऐतराज नहीं है।

Next Story
epmty
epmty
Top