पड गया छापा, बच गई लोगों की जान- अन्यथा खाने पड़ते ऐसे रसगुल्ले

पड गया छापा, बच गई लोगों की जान- अन्यथा खाने पड़ते ऐसे रसगुल्ले

मुजफ्फरनगर। दिवाली के मौके पर मिठाई के प्रति लोगों की दीवानगी को मद्देनजर रखते हुए कृत्रिम तरीके से बंगाली रसगुल्ले एवं मिल्क केक तैयार करने वाले भी सक्रिय हो गए हैं। एसडीएम की अगुवाई में की गई छापामार कार्यवाही में अखाद्य रसगुल्ले एवं मिल्क केक का जब भारी जखीरा मिला तो अद्योमानक पाए गए सभी रसगुल्ले एवं मिल्क केक जेसीबी से गड्ढा खोदकर नष्ट करा दिए गए।

दीपावली पर्व के मद्देनजर भारी धनराशि इकट्ठा करने के लिए की जाने वाली मिलावट को रोकने के लिए सक्रिय हुए प्रशासन द्वारा ताबड़तोड़ छापामार कार्रवाई की जा रही है। जिलाधिकारी चंद्र भूषण सिंह के निर्देश पर एसडीएम सदर परमानंद झा ने अपनी टीम के साथ चरथावल थाना क्षेत्र के गांव कुल्हेड़ी में छापामार कार्यवाही करते हुए अखाद्य रसगुल्लों एवं मिल्क केक का भारी जखीरा बरामद किया। सिंथेटिक तरीके से तैयार किए जा रहे बंगाली रसगुल्ले ऐसे ऐसे बर्तनों में रखे गए थे जिन्हें शायद कई साल से साफ भी नहीं किया गया था। एसडीएम सदर परमानंद झा के साथ मौके पर पहुंचे सहायक आयुक्त खाद्य डॉ चमन लाल एवं पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाही में सफेद रसगुल्ले के 6 नमूने संग्रहित करते हुए जांच के लिए प्रयोगशाला भेजे गए।

एसडीएम ने तकरीबन 28 कुंतल बंगाली रसगुल्ले तथा 2 कुंतल मिल्क केक जेसीबी की सहायता से गड्ढे खुदवा कर नष्ट कराया। इस संबंध में नदीम पुत्र शाहिद, तसव्वुर अली पुत्र मुंशीद, अब्दुल्लाह पुत्र इदरीश तथा मारूफ अली पुत्र मोहम्मद अली निवासीगण गांव कुल्हेडी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। एसडीएम परमानंद झा ने कहा है कि प्रयोगशाला से प्राप्त हुई रिपोर्ट के आधार पर आरोपियों के खिलाफ विधिक कार्यवाही संपादित की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top