ATM के ज्यादा नोट उगलते ही मची रूपये निकालने की होड़

ATM के ज्यादा नोट उगलते ही मची रूपये निकालने की होड़

लखनऊ। एक्सिस बैंक के एटीएम के भीतर से अधिक रूपए निकलने की बात का पता चलते ही मशीन से नोट निकालने वालों की भीड़ लग गई। आपाधापी मचने के बाद जब बैंक के अधिकारियों को सूचना दी गई तो वह अलर्ट मोड में आए। जिसके चलते एटीएम पर फोर्स तैनात कर दी गई।

दरअसल शनिवार की देर रात एक व्यक्ति महानगर मे एक्सिस बैंक के एटीएम बूथ पर रुपए निकालने के लिए पहुंचा था। उसने मशीन में 500 रुपए निकालने की फिगर भरी। लेकिन मशीन से 500 की बजाए 1100 रुपए निकलकर तपाक से बाहर आए। यह बात उस व्यक्ति ने आसपास के लोगों को बता दी। मशीन से अधिक रूपए निकलने की जानकारी मिलते ही एटीएम मशीन पर रुपए निकालने वाले लोगों की भीड़ लग गई। लोग रुपये जल्दी रुपए निकालने के लिए जब आपाधापी मचाने लगे तो मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह ने बताया है कि मामले की जानकारी मिलने के बाद एटीएम मशीन पर फोर्स की तैनाती करते हुए बैंक प्रबंधन को मामले की सूचना दी गई है।

उन्होंने अंदेशा जताया है कि एटीएम मशीन में तकनीकी खराबी आ जाने के कारण उपभोक्ताओं के अधिक रूपए निकल रहे थे। इसकी पुष्टि बैंक की जांच टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही हो सकेगी।

Next Story
epmty
epmty
Top