अजगर ने ऐसे थाम दी स्कूल बस की रफ्तार- मच गई अफरा तफरी

अजगर ने ऐसे थाम दी स्कूल बस की रफ्तार- मच गई अफरा तफरी

रायबरेली। बच्चों को स्कूल में लाने और ले जाने के लिए लगाई गई बस के इंजन के भीतर अजगर अपना डेरा जमाकर बैठ गया। तमाम प्रयासों के बावजूद जब इंजन स्टार्ट नहीं हुआ तो मिस्त्री को बुलाकर उसे ठीक कराने की कोशिश की गई। उसके भीतर अजगर बैठा मिलने से मौके पर हड़कंप मच गया। बाद में सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर की मशक्कत के बाद अजगर को निकाला और जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। उत्तर प्रदेश के रायबरेली के स्कूल में बच्चों को लाने एवं ले जाने के लिए प्रबंधन की ओर से बस लगाई गई है। बच्चों को लाने और ले जाने के लिए लगाई गई बस का जब आज सवेरे इंजन स्टार्ट करके देखा गया तो तमाम प्रयासों के बावजूद इंजन ने स्टार्ट होने से इनकार कर दिया। चालक और परिचालक के अलावा अन्य जानकार लोग माथापच्ची करते हुए इंजन के स्टार्ट नहीं होने का कारण पता लगाने लगे। मगर इंजन तमाम कोशिशों के बावजूद स्टार्ट नहीं हुआ।

थक हारकर बड़ी गाड़ियों के मिस्त्री को इंजन की मरम्मत के लिए मौके पर बुलाया गया। काफी देर तक मिस्त्री भी बस को स्टार्ट करने की कोशिश करता रहा। बाद में छानबीन की गई तो बस के इंजन के भीतर एक अजगर बैठा हुआ मिला, जिसकी कारगुजारी की वजह से इंजन स्टार्ट नहीं हो रहा था। अजगर को इंजन के अंदर बैठे देखते ही मौके पर हड़कंप मच गया और लोग जान बचाने के लिए वहां से भाग खड़े हुए। बाद में वन विभाग की टीम को सूचना दी गई। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने काफी देर के रेस्क्यू अभियान के बाद इंजन के भीतर घुसकर बैठे अजगर को निकाला। और उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया

Next Story
epmty
epmty
Top