दादा पोते को मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर की संपत्ति सील

दादा पोते को मौत के घाट उतारने वाले गैंगस्टर की संपत्ति सील

बागपत। दिनदहाड़े दादा पोते को मौत के घाट उतारते हुए दोहरे हत्याकांड को अंजाम देने के आरोपी 25000 रूपये के इनामी बदमाश एवं गैंगस्टर के मकान को पुलिस ने सील कर दिया है। बाकायदा एलान कराने के बाद पुलिस की ओर से की गई इस कार्रवाई को लेकर गैंगस्टर की मां और उसकी भाभी का रो रोकर बुरा हाल बना हुआ है।

जनपद बागपत के खेकड़ा थाना क्षेत्र के गांव बसी निवासी गैंगस्टर कपिल पुत्र कृपाल के खिलाफ पुलिस द्वारा आज बुधवार को उसकी संपत्ति सील करने की कार्रवाई की गई है। थाना अध्यक्ष ने बताया है कि गैंगस्टर के ऊपर जनपद बागपत, हरियाणा एवं राजधानी दिल्ली में हत्या, लूट और डकैती आदि के 31 मुकदमे दर्ज है। करीब 4 महीने पहले गैंगस्टर जेल से जमानत पर छूटकर आया था और उसने 31 जनवरी को दिन दहाड़े वृद्ध सतसिंह एवं उनके पोते मनदीप की जंगल में गोलियों से भूनकर उस समय हत्या कर दी थी जब दोनों ट्रैक्टर ट्राली में गन्ने लादकर वापिस लौट रहे थे। दोनों के शरीर में तकरीबन 20 गोलियां मिली थी।

इस मामले में मनदीप की मां ने कपिल एवं सात अन्य लोगों के ऊपर हत्या का मुकदमा दर्ज कराया था। दोहरे हत्याकांड में फरार चल रहे कपिल पर पुलिस की ओर से 25000 रूपये का इनाम भी घोषित किया जा चुका है। इनामी गैंगस्टर कपिल के आपराधिक इतिहास को देखते हुए बुधवार को जिलाधिकारी राजकमल यादव के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी युवराज सिंह के निर्देश पर कोतवाली पुलिस द्वारा गैंगस्टर की तकरीबन 11.04 लाख रुपए की संपत्ति सील की गइर्। पुलिस ने गांव में कार्यवाही को लेकर बाकायदा एलान भी कराया।

Next Story
epmty
epmty
Top