दो दूल्हे लेकर पहुंचे बारात- हुआ टकराव
कन्नौज। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जनपद में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है। कन्नौज के ककलापुर गांव में एक लड़की की शादी में दो दो व्यक्ति अलग-अलग बारात लेकर पहुंच गए। शादी तो एक ही युवक की साथ होनी थी, तो तीनों पक्षों के बीच आपसी टकराव होने लगा। दो पक्ष दूल्हे के थे तो वही एक पक्ष दुल्हन का था। टकराव बढ़ता देख गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। अजीबो गरीब घटना की सूचना पाकर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और बीच-बचाव करने लगी । मामला बढ़ता देख पुलिस ने तीनों पक्षों को थाने बुला लिया और करीब 10 घंटे की लंबी बहस के बाद आखिरकार लड़की को उसकी इच्छा अनुसार उसके प्रेमी के साथ भेज दिया गया।
दरअसल तिर्वा ककलापुर गांव निवासी रामसेवक की पुत्री मोहिनी 20 वर्ष की शादी पास के ही सौरिख थाना क्षेत्र के फुलनपुर निवासी पंकज पुत्र बबलू से हुई थी। समय अनुसार पंकज की बारात मोहिनी के घर पर पहुंची शादी की रस्म चल ही रही थी कि बीच में ही छिबरामऊ थाना क्षेत्र के हयातनगर निवासी राजाराम का पुत्र अजीत भी मोहिनी से शादी करने के लिए बारात लेकर अचलपुर गांव पहुंच गया। पुलिस ने दोनों पक्षों को जब सामने बिठाया तो मामला समझ में आया। दरअसल मामला प्रेम प्रसंग का था। बताया जा रहा है कि अजीत और मोहिनी एक दूसरे को पसंद करते थे। लेकिन मोहिनी के परिजन दोनों की शादी के लिए तैयार नहीं थे। ऐसे में पिता के मुताबिक तय की गई रिश्ते वाले जब बारात लेकर पहुंचने की जानकारी अजीत को हुई तो उसने भी अपने परिजनों के साथ बारात मोहिनी के घर ले जाने का निश्चय किया और वह भी बारात लेकर मोहिनी के घर पहुंच गया। ऐसी स्थिति को देख वहां हड़कंप मच गया। लेकिन लड़की के पिता ने जेवरात कम लाने का बहाना बनाकर अजीत से शादी कराने से मना कर बारात वापस ले जाने को कह दिया। इस पर दोनों पक्षों के बीच काफी बहस होने लगी बहस को बढ़ता देख पुलिस ने बीच में आकर आखिरकार मोहिनी को लंबी बहस के बाद उसके प्रेमी के साथ भेज दिया।