शुरू हुई घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया-22 स्लॉट निर्धारित

शुरू हुई घर बैठे ड्राइविंग लाइसेंस बनने की प्रक्रिया-22 स्लॉट निर्धारित

मेरठ। परिवहन कार्यालय की ओर से घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। जिससे कार्यालय से बनने वाले लाइसेंस के स्लॉटों की संख्या कम होने लगी है। घर बैठे लाइसेंस बनवाने के लिए फिलहाल 22 स्लॉट आरक्षित किए गए हैं।

परिवहन कार्यालय के आर आई राहुल शर्मा ने बताया है कि विभाग की ओर से मेरठ में घर बैठे लर्निंग लाइसेंस बनाने की प्रक्रिया आरंभ कर दी गई है। कार्यालय के माध्यम से बनने वाले लाइसेंसांे के स्लॉटों की संख्या भी इसी के साथ कम होने लगी है। उन्होंने बताया है कि स्लॉटों का एक छठा भाग ऑनलाइन प्रक्रिया के तहत घर बैठे बनने वाले लाइसेंसों के लिए रिजर्व कर दिया गया है। घर बैठे लाइसेंस बनवाने के लिए अभी तक विभाग की ओर से 42 स्लॉट आरक्षित किए गए हैं। 210 स्लॉट कार्यालय में बनने वाले लाईसेंसों के लिए रखे गए हैं। घर पर जो लर्निंग लाइसेंस बनेंगे उसके लिए आधार कार्ड पर आवेदक का मोबाइल नंबर पंजीकृत होना आवश्यक है।



Next Story
epmty
epmty
Top