कटिंग स्पेशलिस्ट बने प्रिंसिपल ने कतर डालें 84 छात्रों के बाल

कटिंग स्पेशलिस्ट बने प्रिंसिपल ने कतर डालें 84 छात्रों के बाल
  • whatsapp
  • Telegram

हापुड। बार-बार दी जा रही चेतावनी के बावजूद लंबे बाल रखने वाले कुछ छात्रों ने प्रिंसिपल की वार्निंग पर ध्यान नहीं दिया तो प्रधानाचार्य ने अपने हाथों में कैेची थामकर अनुशासनहीनता बरतने वाले छात्रों के बाल कतर डालें। स्कूल के भीतर इस प्रकार दंडित किए जाने को लेकर कुछ बच्चों ने नाराजगी भी जताई है।

दरअसल हापुड़ के पिलखुआ स्थित मारवाड़ इंटर कॉलेज में लंबे बाल रखने वाले कुछ छात्रों को विद्यालय प्रबंधन की ओर से अपने बाल कटवाने की चेतावनी दी जा रही थी। बार-बार दी जा रही वार्निंग के बाद भी जब छात्रों की ओर से प्रधानाचार्य की बात को अनसुना किया जाता रहा तो प्रिंसिपल ने कालेज में ऐसे कुछ छात्रों के बाल कटवाकर उन्हें दंडित किया। मारवाड़ इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने बताया है कि विद्यालय के भीतर अनुशासन बनाए रखने के दृष्टिगत यह कदम उठाया गया है। उन्होंने बताया है कि पिछले कई दिनों से छात्रों को छोटे बाल कराने के लिए वार्निंग दी जा रही थी। उन्होंने बताया है कि प्रार्थना ग्राउंड पर इस तरह के 84 छात्रों के बालों को कटवाया गया है। अनुशासनहीनता बरतने छात्रों में प्रधानाचार्य द्वारा इस प्रकार दंडित किए जाने से हड़कंप मचा रहा। उल्लेखनीय है कि लंबे बाल बच्चों के दिमाग पर अपना असर डालते हैं जिसके चलते प्रधानाचार्य की तरफ से यह कदम उठाया गया है।

Next Story
epmty
epmty
Top