आपदा में प्रधानमंत्री कर रहे गांव-गरीब सबकी चिंता: पं श्रीकान्त शर्मा

आपदा में प्रधानमंत्री कर रहे गांव-गरीब सबकी चिंता: पं श्रीकान्त शर्मा

आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत 15% से कम लाइन लॉस वाले फ़ीडर्स को देंगे 24 घंटे बिजली

लखनऊ ऊर्जा एवं अतिरिक्त ऊर्जा स्रोत मंत्री पं. श्रीकान्त शर्मा ने मंगलवार को मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा विधानसभा की वर्चुअल बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शी नीतियों की वजह से 80 करोड़ गरीब लोगों के भोजन की चिंता दूर हो गई। यह आपदा के समय सबसे मुश्किल और बड़ी चुनौती थी, जिसे आसानी से पार पाया जा सका। इस कड़ी में बीजेपी के कार्यकर्ताओं का सेवाभाव भी अतुलनीय व अनुकरणीय रहा। उनके सेवाभाव ने विपक्षी दलों का मुंह बंद करा दिया।

कहा कि सरकार के फैसलों ने अंत्योदय के कल्याण की हमारी प्रतिबद्धता की पुष्टि की है। गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत 80 करोड़ लोगों को नवम्बर तक राशन की व्यवस्था के साथ ही 8.19 करोड़ घरों में मुफ़्त सिलेंडर, 22 करोड़ महिलाओं को 500 रुपए की सहायता व 3 करोड़ लोगों के खाते में पेंशन भी दी गई। आपदा में किसानों को 70 हजार करोड़ के केसीसी लोन देने का काम किया है। वहीं किसानों को किसान सम्मान निधि भी एडवांस दी गई जिससे उनका संबल बना रहे।

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि, वन नेशन-वन राशन कार्ड से देश का कोई भी श्रमिक भाई कहीं भी अपने हिस्से का राशन पा सकेगा। उसे सम्मान के साथ उसका हक देने का काम हमारे पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी ने किया है।

उन्होंने कहा, कोरोना से डरना नहीं है इससे लड़ना है। इसे लेकर अच्छी खबर यह है कि ठीक होने वालों का आँकड़ा बीमार होने वालों से ज्यादा है। ठीक होने की दर बहुत अच्छी है। बस पीएम श्री नरेन्द्र मोदी जी की अपील का ध्यान रखना है 'दो गज की दूरी और मास्क पहनना है जरूरी।'

कहा कि हमने चीन की विस्तारवादी नीतियों पर लगाम लगाने का काम किया। उसको चुनौती दी और पीछे जाने को मजबूर किया। पूरे विश्व ने भारत और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का समर्थन किया। जिससे भारत का गौरव बढ़ा। ड्रैगन पर लगाम लगाने के लिए प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर भारत अभियान को लोगों का भरपूर समर्थन मिला है। हम सभी देशवासियों को स्थानीय उत्पादों को प्रोत्साहित करना है। हमारी इस छोटी सी कोशिश से गांवों से पलायन रुक जाएगा, यह किसान को स्वावलंबी बनाएगा और लोकल जब वोकल होगा तो लोकल प्रोडक्ट भी ग्लोबल हो जाएगा।

कहा कि हमने तय किया है कि आत्मनिर्भर भारत अभियान का हिस्सा ऊर्जा विभाग भी बनेगा। हम हर उस फीडर को 24 घंटे बिजली मुहैया कराएंगे जहां लाइन लॉस 15% से कम होगा। इसके लिए सभी को आगे आना होगा समय से बिल चुकाने के साथ चोरी भी रुकवानी होगी।ऐसे सभी क्षेत्रों के जर्जर तार भी प्राथमिकता पर बदले जाएंगे और ट्रान्सफार्मर की क्षमता भी लोड से 40% ज्यादा की जाएगी।

Next Story
epmty
epmty
Top